खबरें आगरा की...........
आगरा, 29 जुलाई। दयालबाग स्थित एक फार्म हाउस स्विमिंग पूल में शनिवार को सांप देखकर वहां खड़े लोगों के होश उड़ गए।
स्विमिंग पूल से बाहर आने की तमाम कोशिशों के बावजूद जब सांप बाहर नहीं आ सका तब, वाइल्ड लाइफ की टीम ने रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला। एसओएस टीम ने बताया कि तालाब में मिला चेकर्ड कीलबैक एक गैर विषैले सांप की प्रजाति है। पानी वाले सांपों के रूप में भी पहचाने जाने वाले यह सांप मुख्य रूप से झील, नदी, तालाब, नाले, कृषि भूमि, कुए जैसे जल निकायों में पाए जाते हैं।
वाइल्ड लाइफ एसओएस टीम द्वारा इसके अलावा और भी रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। सिकंदरा क्षेत्र से दो अजगर सांपों और जीवनी मंडी क्षेत्र से मॉनिटर लिज़र्ड को बचाया गया। वाइल्ड लाइफ एसओएस के सह-संस्थापक कार्तिक सत्यनारायण ने कहा कि हम इस आपात स्थिति के बारे में वाइल्ड लाइफ एसओएस टीम को अवगत कराएं।
_____________________________
आगरा, 29 जुलाई। थाना सैंया के नगला ककरारा गांव से 25 जुलाई को घर से आगरा किताब खरीदने के लिए निकले किशोर को अगवा कर लिया गया। शुक्रवार सुबह परिजन के पास एक लाख रुपये की फिरौती मांगने की कॉल आई। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर किशोर की तलाश तेज कर दी है।
ग्राम नगला ककरारा, सिकंदरपुर निवासी चंद्रवीर सिंह ने बताया कि उनका बेटा विशाल (17) घर से किताब खरीदने की कहकर आगरा के लिए निकला था। विशाल ने तेहरा की बैंक शाखा से खाते से 4500 रुपये भी निकाले। इटौरा पहुंचने पर उनकी फोन पर बात भी हुई। इसके बाद वह शाम तक आगरा से नहीं लौटा। परिजन तभी से दोस्तों व रिश्तेदारों में तलाश कर रहे थे। थाना सैंया में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।
पिता ने बताया कि उनके पास शुक्रवार की सुबह 10 बजे विशाल के मोबाइल से कॉल आई। कॉल करने वाले ने विशाल को छोड़ने के लिए एक लाख रुपये की फिरौती मांगी। इस पर पूरे परिवार की चिंता बढ़ गई है।
सूचना पर एसीपी पीयूषकांत ने थाना सैंया पहुंचकर मामले की जानकारी ली। थाना प्रभारी निरीक्षक समरेश सिंह ने बताया कि किशोर की तलाश कराई जा रही है। चंद्रवीर कारपेंटर हैं। परिवार में छह बच्चों में चार लड़कियां और दो पुत्र हैं। विशाल दूसरे नंबर का है।
_____________________________
आगरा, 29 जुलाई। आयकर कर्मचारी महासंघ की रीजनल कार्यकारिणी 2023-25 का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को आयकर भवन, संजय प्लेस में हुआ। मुख्य चुनाव संयोजक सोबरन सिंह ने सभी विजयी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को कर्त्वय निर्वाहन की शपथ दिलवाई।
गौरतलब है कि संस्था के पिछले दिनों हुए द्विवार्षिक चुनाव में अजीत कुमार मिश्रा क्षेत्रीय अध्यक्ष और संतोष केसरी क्षेत्रीय सचिव के पद पर पुनः विजयी घोषित हुये। सतेंद्र सिंह राठौर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष यतीन्द्र पाण्डेय क्षेत्रीय संयुक्त सचिव, रविंद्र सिंह क्षेत्रीय वित्त सचिव, श्योराज सिंह मीना व घूरे लाल क्षेत्रीय सहायक सचिव के पद पर जीते। अजय कुमार, उदयवीर सिंह, धर्मेन्द्र कुमार कुशवाह, ओमवीर सिंह, दुष्यंत प्रताप सिंह, जय प्रकाश कुमार गौरव बघेल, घनश्याम राठौर, जितेन्द्र सक्सेना, मनोज कुमार दिवाकर, देवराज सिंह चौहान और नाज कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए। चुनाव में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, झांसी और ललितपुर के आयकर कर्मचारियों ने मतदान किया।
शपथ ग्रहण समारोह में आयकर कर्मचारी महासंघ के केन्द्रीय मुख्यालय नई दिल्ली, पश्चिमी उप्र एवं उत्तराखण्ड सर्किल कानपुर एवं अलीगढ, मेरठ, गाजियाबाद, मुज्जफरनगर, देहरादून आदि रीजनों के पदाधिकारियों सहित आगरा रीजन की सभी शाखाओं के सदस्य उपस्थित रहे।
___________________________
Post a Comment
0 Comments