इंजीनियर को जड़े दनादन घूंसे, लूटपाट कर हाईवे पर फेंका

आगरा, 05 जुलाई। बदमाशों ने लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता को ऑटो रिक्शा में दबोच ताबड़ताेड़ 50 घूंसे जड़ दिए। बेरहमी से पीटने के बाद 15 हजार रुपये, बैग और मोबाइल आदि लूट लिया। उन्हें कुबेरपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे फेंक कर भाग गए। घायल अवर अभियंता को अस्पताल में
भर्ती कराया गया।
यह वारदात मंगलवार रात को हुई। विद्यानगर न्यू आगरा के रहने वाले रोहित कुमार सक्सेना लोक निर्माण विभाग में अवर अभियंता हैं। वह सोनभद्र में तैनात हैं। बुधवार को उन्हें कार्यालय पहुंचना था। उनका टूंडला से ट्रेन पकड़नी थी। मंगलवार की रात को शाम करीब सात बजे वह भगवान टाकीज चौराहे से बस टूंडला के लिए बस में सवार हुए। बस एक घंटे तक रामबाग चौराहे तक पहुंच पाई। राेहित को लगा कि उनकी ट्रेन छूट जाएगी। रेलवे स्टेशन जल्दी पहुंचने के लिए वह बस छोड़ रामबाग से ऑटो रिक्शा में बैठ गए। उसमें चालक के अलावा एक सवारी और थी। रोहित के भाई अमित सक्सेना ने बताया कि चालक ने आगे जाकर दो और सवारियों को बैठा लिया। रोहित जिन्हें सवारियों समझ रहे थे, वह आटो चालक के लुटेरे साथी थे। झरना नाले पर बदमाशों ने उन्हें दबोच लिया। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। उनसे 15 हजार रुपये, पर्स, बैग और मोबाइल आदि लूट लिया।
अमित के अनुसार बदमाशों ने लूटपाट के बाद भी रोहित को नहीं छोड़ा। उन पर लगातार घूंसे मारते रहे। झरना नाले से टूंडला के बीच 50 से अधिक मुक्के उनके चेहरे और शरीर पर जड़े। इससे रोहित बेहाल हो गए। बदमाशों ने टूंडला से ऑटो रिक्शा का रुख दोबारा आगरा की ओर मोड़ दिया। उन्हें कुबेरपुर में हाईवे किनारे फेंक कर भाग गए। राहगीर की मदद से उन्होंने परिवारजनों से संपर्क किया। परिजनों ने घायल रोहित को संजय प्लेस स्थित अस्पताल में भर्ती कराया।
_______________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments