आगरा आए पर्यटन मंत्री बोले, बाह-बटेश्वर के बीहड़ों में इको-टूरिज्म सर्किट विकसित होगा

- प्रदेश में इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 1000 पर्यटन गांव चिह्नित
आगरा, 30 जुलाई। प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को यहां कहा कि प्रदेश में इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 1000 पर्यटन गांव चिह्नित किए गए हैं। इनमें पांच कमरों का गेस्ट हाउस खोलने पर 25 फीसदी सब्सिडी मिलेगी। 
जयवीर सिंह फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में होटलों एवं पर्यटन से जुड़ी संस्थाओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जयवीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में इको टूरिज्म बोर्ड का गठन हुआ है। पर्यटन गांव में चारपाई पर्यटकों को रिझाएगी। प्रकृति की गोद में पर्यटक प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति का लाभ लेने के लिए आएंगे। अनुसूचित जाति व महिलाओं को पांच कमरों का गेस्ट हाउस खोलने पर 30 प्रतिशत और अन्य को 25 प्रतिशत सब्सिडी पर्यटन विभाग देगा।
उन्होंने बताया कि आगरा के बाह-बटेश्वर से लेकर रापड़ी के बीहड़ों में इको-टूरिज्म सर्किट विकसित होगा। इसके लिए सरकार 100 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। इको टूरिज्म के लिए परिवहन, सिंचाई सहित नौ विभाग मिलकर काम करेंगे।
पर्यटन मंत्री ने कहा प्रदेश में सात शहरों में हेलिपोर्ट बन रहे हैं। सबसे पहले हेलिकॉप्टर सेवा आगरा व गोवर्धन में शुरू होगा। ब्रज को उत्तराखंड के चार धाम से जोड़ा जाएगा। हेलिकॉप्टर से लोग ताजमहल और धार्मिक नगरी मथुरा के साथ चार धाम के हवाई दर्शन कर सकेंगे।
आगरा किले में 15 सितंबर से लाइट एंड साउंड शो शुरू हो सकता है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि पर्यटकों के रात्रि प्रवास के लिए इस योजना को मूर्तरूप दिया है। पहले यह दिसंबर में शुरू होना था। दूसरी बार मियाद बढ़कर मार्च हो गई। तीसरी बार में 15 सितंबर तय किया गया है।
_________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments