एक घंटे की बारिश से शहर में कई जगह जलभराव

आगरा, 04 जुलाई। शहर में आज दोपहर एक घंटे की बारिश ने गर्मी और उमस से राहत दिला दी लेकिन जलभराव ने लोगों को परेशान कर दिया। नई मेयर की कॉलोनी बारिश के पानी में डूब गई। वहां इतना पानी भर गया कि बच्चे उसमें तैरते दिखे। वहीं, शिवाजी मार्केट बिजलीघर में नाले का पानी दुकानों में घुस गया। शहर के कई इलाकों में जलभराव हुआ।
मानसून से पहले नगर निगम द्वारा बारिश में जलभराव रोकने के लिए नालों की तलीझाड़ सफाई करने का दावा किया गया। मेयर हेमलता दिवाकर खुद निरीक्षण पर निकलीं और नालों की सफाई को चेक किया था। मगर, मंगलवार को एक घंटे की बारिश में गुरु तेग बहादुर कॉलोनी जहां पर मेयर का आवास है, वहां जल भराव हो गया। कॉलोनी में पानी भरने पर आसपास की बस्तियों के बच्चे उसमें तैराकी करते दिखाई दिए।
केवल मेयर की कॉलोनी ही नहीं बल्कि नगर निगम के सामने एमजी रोड भी बारिश में तालाब बन गया। सूरसदन तिराहे पर पानी भर गया। नगर निगम का गेट भी पानी से लबालब हो गया। पानी भरने से रोड पर जाम की स्थिति बन गई। बारिश बंद होने के एक घंटे बाद भी पानी की निकासी नहीं हो सकी। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बारिश के बाद बिजलीघर चौराहे पर नाला काजीपाड़ा उफन गया। नाले का पानी सड़क पर आने से बिजलीघर पर बाढ़ जैसा मंजर दिखाई दिया। नाले के पानी के साथ कूड़े के ढेर सड़क पर आ गए। बारिश का पानी शिवाजी मार्केट की दुकानों में घुस गया। कई फीट पानी भर गया। दुकानों में पानी भरने से दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है। दुकानदार मनोज भाटिया का कहना है कि अभी तो मानसून की शुरुआत है। पहली बारिश में ही दुकानों में पानी आ गया। आने वाले दिनों में और बरसात होगी तो दुकानदारों के लिए मुश्किल हो जाएगी। नगर निगम द्वारा आज तक इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया है।
____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments