खबरें आगरा की........
आगरा, 08 जुलाई। शहर में शनिवार को बारिश के दौरान नाई की मंडी स्थित दो मंजिला मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। छत के पत्थर टूटकर गिरने में घर में मां-बेटी घायल हो गए। बिजली गिरने की आवाज इतनी तेज हुई कि इलाके में दहशत फैल गई।
नाई की मंडी के कटरा इतवारी में रहने वाले वसीम के घर पर यह हादसा हुआ। घर में सब लोग अनहोनी से बेखबर थे। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ मकान के दूसरी मंजिल पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। तेज आवाज के साथ गिरी बिजली ने कानों को सुन्न कर दिया। घर में चीख-पुकार मच गई। इसी बीच छत के कुछ पत्थर टूटकर धड़ाम से नीचे गिर पड़े।
घर के अंदर पत्थर मां और बेटी हिना और जैनब के ऊपर गिरे। जिससे दोनों घायल हो गईं।
आकाशीय बिजली गिरने पर घर के विद्युत मीटर और एसी में भी आग लग गई। पीड़िता हिना ने बताया कि बिजली गिरने से उनके घर में डेढ़ से दो लाख रुपये का नुकसान हो गया। गनीमत रही कि बच्चे सकुशल हैं। छत का पत्थर टूटने के बाद कमरे में टुकड़ों में बिखर गया। छत खराब हो गई। फिलहाल ऊपर की मंजिल अब रहने लायक नहीं रही है। आकाशीय बिजली गिरने से मकान की दीवारों में दरार आ गई है। आसपास के लोग भी डरे हुए थे। घटना की जानकारी होने पर पुलिस भी पहुंच गई थी।
__________________________
आगरा। थाना सिकंदरा के अंतर्गत असोपा हॉस्पिटल गैलाना रोड डिपो के पास ककरैठा से सब्जियां बेचने के लिए घर से निकले दो भाई विद्युत करंट की चपेट में आ गए। किसी तरह से दोनों भाई तो बच गए मगर जिस तांगे से वह सब्जियां ले जा रहे थे उसके घोड़े की करंट लगने से मौत हो गई।
सुबह आठ बजे गैलाना रोड पर टोरंट पावर कंपनी की अंडर ग्राउंड लाइन पड़ी होने के बावजूद भी रास्ते में करेंट आ रहा था। करेंट आने की वजह से सब्जी विक्रेता भूरा और उसका भाई दोनों घोड़े सहित करंट की चपेट में आ गए। तांगे में करंट आने से वह दोनों तो उछलकर नीचे कूद गए। लेकिन जिस तांगे से वह सब्जी ले जा रहे थे उसमें लगे घोड़े ने करंट के चपेट में आकर तड़प-तड़प कर जान दे दी।
__________________________
आगरा। ऑनलाइन मित्र द्वारा युवती से पांच लाख रुपये और जेवरात हड़प लिये जाने का मामला सामने आया है।
थाना छत्ता क्षेत्र की रहने वाली युवती की एक वर्ष पहले केशव नामक युवक से ऑनलाइन एप से मित्रता हुई थी। आरोपी केशव कोतवाली इलाके का रहने वाला है। युवती से मित्रता के बाद केशव ने जरूरत बताकर किस्तों में लिए पांच लाख रुपये लिये। युवती का आरोप है कि नकदी खत्म होने पर उसके जेवरात भी ले गया। आरोपी ने काम निकलने के बाद नकदी-जेवरात लौटाने का वादा किया था।
युवती ने जब उससे अपने पैसे और जेवर मांगे तो उसने नकदी-जेवरात लौटाने के बहाने मेन गेट कोतवाली पर बुलाया। युवती को दबोच कर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने छत्ता थाने में मामला दर्ज करवाया।
_________________________
Post a Comment
0 Comments