खबरें आगरा की.......

योगेंद्र उपाध्याय महोत्सव में पहुंचे वृन्दावन 
आगरा। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री और आगरा दक्षिण से विधायक योगेन्द्र उपाध्याय सोमवार को वृंदावन के शरणागत आश्रम महोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने आश्रम के बड़े महाराज एवं संत बिहारीदास से सपत्नीक आशीर्वाद प्राप्त किया। उपाध्याय ने इस अवसर पर मथुरा वृंदावन विकास बोर्ड के अध्यक्ष शैलजा कांत मिश्रा से भी मुलाकात की।
__________________________
नई ईदगाह कॉलोनी के तिमंजिला भवन पर एडीए की सील
आगरा, 24 जुलाई। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की टीम ने सोमवार को एक निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया। निर्माणकर्ता द्वारा नक्शा स्वीकृत कराए बिना तीन मंजिला बिल्डिंग बनाई जा रही थी। 
एडीए टीम आज पुलिस बल के साथ रकाबगंज वार्ड में निरीक्षण करने पहुंची। वार्ड के अंतर्गत नई ईदगाह कॉलोनी में भूखंड संख्या-7 पर अमित जैन और आलोक जैन द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा था। इसका एडीए से नक्शा स्वीकृत नहीं कराया गया था।
बेसमेंट और तीन मंजिला भवन को एडीए की टीम ने उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 28 क 1 के तहत सील कर दिया। सीलिंग की कार्रवाई एडीए सचिव गरिमा सिंह के निर्देशन में हुई। इस मौके पर सहायक अभियंता वीएन सिंह, अवर अभियंता मनोज कुमार राठौर, प्राधिकरण सचल दस्ता भी मौजूद रहा। 
___________________________
एडीजी विशेष सुरक्षा ने किया आगरा मेट्रो का दौरा
आगरा। मुख्यमंत्री द्वारा गठित यूपी पुलिस का विशेष सुरक्षा बल आगरा मेट्रो की सुरक्षा करेगा। इसी को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष सुरक्षा बल एल. वी एंटनी देव कुमार ने सोमवार को आगरा मेट्रो रेल परियोजना का दौरा किया।
इस दौरान आगरा मेट्रो के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार राय, डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय, चौथी बटालियन एसएसएफ के कमांडेन्ट अमित कुमार, एसीपी सदर अर्चना सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।  
अपर पुलिस महानिदेशक ने आगरा मेट्रो के अधिकारियों के साथ बैठक कर मेट्रो सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इसके बाद उन्होंने आगरा मेट्रो डिपो सहित ऐलिवेटिड एवं भूमिगत भाग का निरीक्षण किया। इस दौरान आगरा मेट्रो के परियोजना निदेशक श्री अरविंद कुमार राय ने अपर पुलिस महानिदेशक श्री एल. वी एंटनी देव कुमार को आगरा मेट्रो से जुड़े विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया।
_____________________
वृद्धजन सम्मान समिति ने किया सम्मान
आगरा। वृद्धजन सम्मान समिति अंतरराष्ट्रीय के पदाधिकारी डा. गिरीश सी गुप्ता सह संस्थापक डा. वीडी अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष, राजेश गोयल कोषाध्यक्ष, दीपक प्रह्लाद अग्रवाल निदेशक ने संस्था की ओर से सोमवार को श्री गौरदास महाराज को 51000 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।
यह सम्मान समारोह अग्रसेन भवन लोहामंडी में आयोजित किया गया। श्री गौरदास जी ने अपने उद्बोधन में संस्था के प्रयासों की प्रशंसा की।
____________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments