खबरें आगरा की.........

वर्णिका, कपिल और हरसिमरन के सिर पर सजा ताज
आगरा, 03 जुलाई। फतेहाबाद रोड स्थित आई लव माई आगरा सेल्फी प्वाइंट पर एडीए व वर्ल्ड डिजायनिंग फोरम द्वारा आयोजित आगरा यूथ फेस्टिवल के फिनाले में मिस आगरा का ताज वर्णिका शर्मा, मिस्टर आगरा कपिल, मिसेज आगरा हरसिमरन कौर के सिर पर सजा। मुख्य अतिथि केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने विजेताओं को ट्राफी प्रदान की।
फिनाले में मिस यूनिवर्स नेहल चूडास्मा, फैशन डिजायनर सब्यासाची सत्पथी, अभिनेत्री शांति प्रिया, फैशन डिजायनर रीना ढाका ने मॉडल्स का उत्साहवर्धन किया। समारोह में अंबेडकर विवि की वीसी आशु रानी, कमिश्नर अमित गुप्ता, एडीजी पुलिस राजीव कृष्ण, पुलिस कमिश्नर प्रीतेन्द्र सिंह, एडीए वीसी चर्चित गौड़,  पूरन डावर, डॉ. रंजना बंसल भी मौजूद रहीं।
____________________________
बिजलीघर मेट्रो स्टेशन का नाम डा आंबेडकर रखा जाए, कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन
आगरा, 03 जुलाई। बिजलीघर चौराहे पर बनने वाले मेट्रो स्टेशन का नामकरण डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम पर किए जाने की मांग को लेकर आंबेडकर अनुयायियों ने सोमवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।
डॉ. आंबेडकर अनुयायी एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष प्रिंस का कहना था कि नगर निगम द्वारा बिजलीघर चौराहे का नाम भी आंबेडकर चौक किया गया है। बाबा साहब की प्रतिमा भी यहां स्थापित है। इसलिए मेट्रो स्टेशन का नाम बाबा साहब के नाम पर ही रखा जाना चाहिए। संयोजक एसबी दिनकर का कहना था कि अब विधायक, सांसद, मंत्रियों से आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
ज्ञापन देने वालों में राकेश छत्रपति, सुनील सागर, सोनिया कर्दम, राहुल वरुण, शैलेंद्र मधुकर, नीतेश चंद, अभिषेक, नरेंद्र बौद्ध, रोहित निगम, शारदा देवी, जतिन, आशू, नीरज कुमार, राजेंद्र टाइटलर, सनी बौद्ध, मुन्नी बौद्ध, शिखा बौद्ध, मीरा देवी, मीरा देवी, किरन देवी, उषा देवी, रानी देवी, शकुंतला देवी, सोनम, नीरज आदि शामिल थे।
____________________________
चैंबर का पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन
आगरा। नेशनल चैम्बर के एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह से मुलाकात कर शहर के प्रमुख स्थलों और बाजारों से अतिक्रमण हटवाने और शहर में आने वाले पर्यटकों के प्रति सहयोगी रवैया रखने की मांग की।
पुलिस कमिश्नर को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि चौराहों के आस-पास से अतिक्रमण हटाये जाएं। चौराहों पर तैनात रहने वाले पुलिस बल को अच्छे व्यवहार की सीख दी जाए। अब्बू लाला की दरगाह, वाटर वर्क्स चौराहे एवं जीवनी मंडी चौराहे पर बसों द्वारा मार्ग अवरुद्ध किये जाने पर भी चर्चा हुई।
पुलिस आयुक्त ने सुझावों को शीघ्र व्यवहार में लाने का आश्वासन दिया। चैम्बर के साथ एक बैठक करने की भी स्वीकृति प्रदान की। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष राजेश गोयल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, केसी जैन एवं अतुल बंसल थे।
__________________________
बल्केश्वर मेले में व्यवस्थाओं के लिए ज्ञापन
आगरा। सावन के दूसरे सोमवार पर 17 जुलाई को बल्केश्वर क्षेत्र में मेला लगेगा। मेला क्षेत्र में विभिन्न व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की दृष्टि से सोमवार को नगर निगम में बल्केश्वर क्षेत्र के तीनों पार्षदों ने नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल और महापौर हेमलता दिवाकर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में बल्केश्वर क्षेत्र में पार्षद मुरारी लाल गोयल, पार्षद हरिओम गोयल बाबा और पार्षद पूजा बंसल के पति गिर्राज बंसल शामिल थे।
___________________________
खेरिया-ईदगाह पुल जनता के लिए खोला गया
आगरा। खेरिया हवाई अड्डे के अजीत नगर चौराहे से ईदगाह बस अड्डे की ओर जाने वाले पुल पर आवागमन शुरू हो गया है। इस पुल को मरम्मत कार्य के लिए पिछले दिनों बंद कर दिया गया था। नागरिकों को वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करना पड़ रहा था जिससे यातायात संबंधी परेशानियां बढ़ गई थीं। 
_______________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments