खबरें आगरा की..........

आगरा, 31 जुलाई। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित नगर निगम वर्कशॉप के सामने श्री कैला माता व चामड़ माता के मंदिर का भव्य शुभारंभ किया गया। इससे पहले मूर्तियों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
भक्तों ने शोभायात्रा का जबर्दस्त स्वागत गुलाब के फूलों की वर्षा करके किया। इसके बाद मंदिर में प्रतिमाएं स्थापित कर दी गईं। मंदिर में श्री गणेश जी, श्री कैला माता, श्री शेरों वाली माता, श्रीराम दरबार, श्री राधा-कृष्ण, श्री हनुमान जी, श्री भैंरो बाबा, श्री शनिदेव और शिव परिवार की मूर्तियां स्थापित की गई हैं। प्राण प्रतिष्ठा और हवन-पूजन श्रीमती आभा गोस्वामी ने कराया।
इस मौके पर मुख्य रूप से राजकुमार खंडेलवाल, विजय शर्मा, प्रदीप पुरी, सतेन्द्र चौधरी, मुकेश गोला, दीपक खरे, सुनील शर्मा (पार्षद) दिनेश कुट्टा, शिशुपाल, प्रमोद कुमार खंडेलवाल, रजत खंडेलवाल, अनुज खंडेलवाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
_______________________
मोहम्मद रफी के गीतों को गुनगुनाया
आगरा, 31 जुलाई। बेसिक सिंगर क्लब के तत्वावधान में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षिका एवं शिक्षक बंधुओं ने पार्श्व गायक मोहम्मद रफी के गीतों को गुनगुनाया। यह सांस्कृतिक संध्या रविवार को मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर आयोजीत की गई। 
कार्यक्रम में शिक्षक बंधु, बहनों की प्रतिभा देखने को मिली। संयोजक भाई बलविंदर सिंह गिल रहे।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विदुषी सिंह थीं।
______________________________
प्रिल्यूड में छात्र परिषद ने ली शपथ, वार्षिक पत्रिका का भी विमोचन
आगरा, 31 जुलाई। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में नव निर्वाचित छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि सूरज कुमार राय, डीसीपी नगर जोन थे। मुख्य अतिथि ने छात्र परिषद के विद्यार्थियों को ध्वज, बैजेज तथा शैशे प्रदान किए। अपने उद्बोधन में उन्होंने छात्रों को अनुशासन तथा समय के महत्व को समझाया। 
कार्यक्रम का संचालन करते हुए छात्रा रिया हिरानी तथा आनंदिता सिंह ने विद्यालय के निदेशकगण डॉ. सुशील गुप्ता,  श्याम बंसल तथा प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव, मुख्य समन्वयक संजय शर्मा और अभिभावकों का अभिनंदन किया। संयोजिका अर्पना सक्सेना ने विद्यालय की नवनिर्वाचित छात्र परिषद तथा विद्यालय के चारों सदनों - एंड्रोमिडा, ऑरायन, पिगेसिस तथा फीनिक्स सदन के नाम का महत्व तथा उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला। निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता  ने छात्र परिषद के सदस्यों को कर्त्तव्य निर्वहन के लिए दृढ़ संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। 
______________________________
प्रेमचंद्र की चर्चित-अचर्चित कहानियों पर की चर्चा
आगरा, 31 जुलाई। देश के जाने माने लेखक प्रेमचंद्र की जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को साहित्य संगीत संगम द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रेमचंद्र की चर्चित अचर्चित कहानियों पर चर्चा हुई।
अध्यक्षता करते हुए सुधीर शर्मा ने कहा प्रेमचंद्र की कहानियां आज भी उतनी ही पठनीय और उतनी ही समसामयिक है जितनी उन की दौर में थीं, बेशक समय बदल चुका है किंतु परिदृश्य नहीं बदले हैं ।सुशील सरित ने उनकी कहानी दुनिया का दुनिया का सबसे अनमोल रतन पर प्रकाश डालते हुए कहा की 1907 में लिखी यह कहानी उन्नीस सौ आठ में उनके सोजे वतन संग्रह में प्रकाशित हुई जिसे ब्रिटिश सरकार ने जब्त कर दिया था।  
गोष्ठी को डॉ राजेंद्र मिलन, चंद्रशेखर शर्मा, डॉ अशोक अश्रु, तरुण कुमार घोष, डॉ रमेश आनंद डॉ असीम आनंद, सुभाष सक्सेना आदि ने भी संबोधित किया।
__________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments