खबरें आगरा की.........

अब मंदिरों में नंदी को पिलाया दूध, उमड़ी भीड़
आगरा, 02 जुलाई। शहर में शनिवार रात से कई मंदिरों में नंदी के दूध पीने की बात सामने आई। इसको लेकर मंदिरों में भक्तों की भीड़ लग गई। श्रद्धालु दावा कर रहे हैं कि नंदी महाराज ने दूध पीया। आज रविवार को भी कई मंदिरों दूध पिलाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।
थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला बिहारी में शनिवार रात को मंदिर में नंदी की प्रतिमा द्वारा दूध पीने की बात कही गई। ये बात क्षेत्र में फैल गई। इसके बाद श्रद्धालु घर से कटोरी में दूध और चम्मच लेकर मंदिर पहुंच गए। कई लोगों ने चम्मच में दूध लेकर नंदी महाराज की प्रतिमा पर लगाया। उनका दावा था कि चंद सेकेंड में चम्मच से दूध गायब हो गया। उनका कहना था कि नंदी की प्रतिमा दूध पी रही है। रात तक लोगों की मंदिर में भीड़ रही।
नगला बिहारी में नंदी के दूध पीने की बात कई और इलाकों तक पहुंच गई। इसके बाद रविवार सुबह कई मंदिरों में श्रद्धालु प्रतिमा को दूध पिलाते दिखे। दूध पिलाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। इसमें दावा किया जा रहा है कि प्रतिमा ने दूध पिया। 
एक वीडियो में एक महिला चम्मच में दूध लेकर नंदी के मुख पर रखती है। एक युवक प्रतिमा के नीचे अपना हाथ लगाता है। चंद सेकेंड में चम्मच से दूध गायब हो जाता है। इसके बाद युवक हाथ दिखाता है। वह कहता है कि एक बूंद भी उसके हाथ पर नहीं आई और सारा दूध खत्म हो गया।
____________________
एलिवेटेड मेट्रो न बनाने के लिये ज्ञापन
आगरा। आगरा डवलपमेंट फाउंडेशन के सदस्यों ने सांसद डॉ अनिल जैन से मुलाकात कर उनको एम जी रोड पर एलिवेटेड मेट्रो न बनाने के लिये ज्ञापन सौंपा। अनिल जैन मुख्यमंत्री आदित्यनाथ फोन कर ऐलिवेटेड मेट्रो से होने वाली विषमताओं की जानकारी दी मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबध में शहर का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे भेंट करे ताकि कहाँ कैसी परेशानी आ रही है इस पर पूरी जानकारी मिले। 
इस अवसर पर पूरन डावर, के सी  जैन, सुनील अग्रवाल, सरजू बंसल, शिशिर भगत, आशीष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
____________________
यूथ फेस्टिवल के फिनाले में फैशन शो का जलवा 
आगरा। एडीए व वर्ल्ड डिजायनिंग फोरम के संयुक्त निर्देशन में सेल्फी प्वाइंट पर आगरा यूथ फेस्टीवल के फिनाले में शनिवार रात को फैशन शो का आयोजन किया गया।
इसमें देश भर से आए 200 फैशन डिजायनर और 50 मॉडलों द्वारा कच्छ का काला कॉटन, बिहार का टसर सिल्क, टसर कॉटन, गुजरात के पटोला फेब्रिक के परिधान, मध्य प्रदेश का माहेश्वरी सिल्क और कॉटन, राजस्थान का कोटा डोरिया, हरियाणा का रेजा के परिधानों को रैम्प पर उतरे।
फेस्टिवल के फिनाले का शुभारम्भ पूरन डावर, रामसकल गुर्जर, डॉ. रंजना बंसल, सभ्य सांची, मिस यूनीवर्स नेहल, पत्रकार अमित त्यागी, अभिनेत्री शांतिप्रिया, वर्ड्स डिजायनिंग फोरम के सीईओ अंकुश अनामी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तीन राउंड (एथनिक, वैस्टर्न, इंडो वैस्टर्न) में आयोजित फैशन शो में हैंडलूम के ब्राइडल ड्रेस से सिंगल पीस ड्रेस, गाउन, सलवार कुर्ता आदि हर तरह के परिधान थे। 
_______________________
चैंबर अध्यक्ष ने दिया कृषि मंत्री को ज्ञापन
आगरा। नेशनल चैंबर के अध्यक्ष राजेश गोयल एवं कोल्ड स्टोरेज प्रकोष्ठ चेयरमैन अजय गुप्ता ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी से मुलाकात कर शीतगृह उद्योग को लेकर ज्ञापन दिया। साथ ही उन्हें 13 अगस्त को नेशनल चैंबर के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण भी दिया।
राजेश गोयल उद्यमियों एवं कोल्ड स्टोरेज से संबंधित कई सुझाव रखे। उन्होंने कहा कि जनपद में प्रमुखता से किसानों की आय बढ़ाने के लिए उत्तम बीज प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कराई जाए,  इसके अलावा सोलर पॉलिसी और बिजली के रेटों में कोल्ड स्टोर के लिए विशेष पॉलिसी बनाकर छूट दी जाए, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाने हेतु प्रोत्साहन दिया जाए। केन्द्रीय मंत्री ने सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।
_____________________
विलायती बबूल की समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएंगे विधायक
आगरा। सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा पालीवाल पार्क में रविवार को पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि विधायक पुरूषोत्तम खण्डेलवाल थे। उन्होंने यहां नीम का पौधा लगाया गया। वन संरक्षक वीके मिश्रा द्वारा कनेर का व प्रभागीय निदेशक आदर्श कुमार द्वारा कुरेजिया का बड़ा पौधा लगाया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता केसी जैन ने हरीसेमल का पौधा लगाया।
इस अवसर पर विधायक खण्डेलवाल द्वारा विलायती बबूल की समस्या की ओर वन विभाग का ध्यान दिलाया गया और समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष विषय को रखने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने पालीवाल पार्क व उसमें स्थित लाइब्रेरी में हो रहे सुधारों को विस्तार से बताया और लोगों के सुझाव भी मांगे। इस अवसर पर कदम्ब व हरसिंगार के पौधे भी वितरित किये गये।
_________________
काव्य संग्रह 'वीरा' का विमोचन
आगरा। ताज लिटरेचर क्लब और सडाना परिवार के संयुक्त तत्वावधान में रविवार शाम विजय नगर कॉलोनी स्थित आगरा पब्लिक स्कूल सभागार में आगरा की वरिष्ठ साहित्यकार, अनूठी रंगकर्मी और बेहतरीन मंच संचालक स्वर्गीय पम्मी सडाना के काव्य संग्रह 'वीरा' का विमोचन किया गया। 
कार्यक्रम में डॉ. अशोक विज, डॉ. सुषमा सिंह, पूरन डावर, भावना वरदान शर्मा, महेश चंद्र शर्मा, राजकुमार शर्मा, रश्मि मगन, मुकेश जैन, अरविंद सडाना, नीरज शर्मा मीनू ढींगरा समेत अनेक लोग शामिल थे।
__________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments