चार फीट की छिपकली सिकंदरा की कालोनी के घर में घुसी
आगरा, 04 जुलाई। सिकंदरा बोदला रोड पर कारगिल चौराहे के पास बालेश्वर नगर कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार के होश तब उड़ गए, जब घर में चार फीट की छिपकली को घूमते देखा। चार फीट लंबी छिपकली को देखकर सभी घबरा गए। हल्ला मचा तो पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई। इतनी बड़ी छिपकली को देखकर परिवार ने आनन-फानन में रेस्क्यू के लिए वाइल्ड लाइफ एसओएस को बुला लिया। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने जंगली छिपकली को रेस्क्यू किया।
कालोनी में रहने वाले पंकज शर्मा घर के अंदर बैठे थे, तभी उनकी नजर दरवाजे पर गई देखा तो सामने से विशालकाय जंगली छिपकली घर के अंदर आ रही थी। जिसे देखकर उनकी चीख निकल गई।
डरते-डरते वो कमरे से बाहर आए और उन्होंने सभी सदस्यों को भी बाहर बुला लिया। तब तक जंगली छिपकली दरवाजे से लगी जाली से चिपक कर बैठ गई। शोर-शराबा सुनकर कॉलोनीवासी भी इकट्ठे हो गए। सबने मिलकर जंगली छिपकली को निकालने के लिए खूब प्रयास किए मगर वह टस से मस न हुई।
सारी कोशिश बेकार जान पर वाइल्ड लाइफ एसओएस की रैपिड रिस्पांस टीम को बुलाया गया। थोड़ी ही देर में वाइल्ड लाइफ की टीम मौके पर पहुंच गई। सदस्य हातम सिंह, जंगली छिपकली को पकड़कर अपने साथ कीठम ले गए। इसके बाद कॉलोनीवासियों ने चैन की सांस ली।
______________________
Post a Comment
0 Comments