खबरें आगरा की............

संस्कार सेना की संकल्प भारत यात्रा का स्वागत
आगरा, 04 जुलाई। माता-पिता के सम्मान में संस्कार सेना द्वारा निकाली जा रही यात्रा का शहर में आने पर वृद्धजन सम्मान समिति अंतर्राष्ट्रीय के सह संस्थापक डॉ गिरीश गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. बी डी
अग्रवाल, कर्नल एम.ए. नायडू, उपाध्यक्ष प्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश गोयल, कोषाध्यक्ष दीपक प्रह्लाद अग्रवाल ने स्वागत किया।
संस्कार सेना के संस्थापक हरभजन जांगड़े ने बताया कि आज के परिवेश में युवा पीढ़ी माता-पिता के सम्मान से भटकती जा रही है इसी उद्देश्य को लेकर संस्कार सेना ने 14 मई मातृ दिवस से 51 दिवसीय भारत यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा सभी राज्यों में होते हुए यहां पहुंची।
इस मौके वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यतेंद्र श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव अलका धुर्वे, मीडिया प्रभारी मिश्रीलाल कोहरे ने मंचासीन अतिथियों का सम्मान कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने यात्रा में डॉ. गिरीश गुप्ता के विशेष सहयोग का भी धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, बुजुर्ग एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
_____________________________
क्रांतिकारियों के परिवारीजनों का होगा सम्मान
आगरा। देश के स्वतंत्रता सेनानियों एवं बलिदानियों के परिवारीजनों का सूरसदन में छह जुलाई को सम्मान किया जाएगा। यह सम्मान केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय के निर्देशन में सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च ऑन डेवलपमेंट एंड चेंज एवं संस्कार भारती द्वारा आयोजित क्रांति तीर्थ श्रंखला के समापन पर किया जायेगा।
समारोह की जानकारी देते हुए संस्कार भारती के अखिल भारतीय संरक्षक बाँकेलाल गौड़ और क्रांति तीर्थ श्रंखला के मंडल समन्वयक राज बहादुर सिंह राज ने मंगलवार को बताया कि हमने विगत 15 अप्रैल से 27 जून तक विभिन्न क्षेत्रों में प्रवास, संपर्क और संवाद करके 42 गुमनाम क्रांतिकारियों को खोज निकाला। इन सभी क्रांतिकारियों के परिवारीजन इस सम्मान समारोह में शामिल रहेंगे। प्रोफेसर डॉ. शुचि यादव ने बताया कि समारोह में राम जन्मभूमि न्यास के महामंत्री चम्पत राय, क्रांतिवीर तात्या टोपे के परिजन डॉ. राजेश टोपे, जम्मू कश्मीर अनुसंधान केंद्र के निर्देशक आशुतोष भटनागर और महापौर हेमलता दिवाकर सहभागिता करेंगी।
कार्यक्रम संयोजक आलोक आर्य ने बताया कि समारोह में प्रतिभा तलेगांवकर और नृत्यांगना रुचि शर्मा के निर्देशन में 'शहीदों को नमन' नृत्य नाटिका का मंचन भी किया जाएगा। क्रांतिकारी परिवार सम्मान समारोह में मई-बटेश्वर के रहने वाले काकोरी कांड के योजनाकार और राम प्रसाद बिस्मिल के गुरु पंडित गेंदा लाल दीक्षित, मद्रास में क्रांति की ज्योत जगाने वाले कचौरा घाट-बाह निवासी शंभू नाथ आजाद, फतेहपुर सीकरी के सुचेता गांव को क्रांतिकारियों का अड्डा बनाने वाले भगवंत बाबा खंडेलवाल, शीतला गली में बम बनाने वाले फतेहाबाद निवासी राजेंद्र प्रसाद दौनेरिया, किरावली निवासी नंदू बाबा बंड और बालमुकुंद बल्ला के परिवारी जनों का विशेष रूप से अभिनंदन किया जाएगा।
___________________________
सहायक आयुक्त औषधि को दी विदाई
आगरा। महानगर कैमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सहायक आयुक्त औषधि अखिलेश कुमार जैन का लखनऊ तबादला हो जाने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी। 
विदाई देने वालों में यूपीसीडीए प्रदेश अध्यक्ष  व एएमसीए संस्थापक गिरधारी लाल भगतायनी, चेयरमैन संजय चौरसिया, संरक्षक वेद प्रकाश अग्रवाल, चन्द्र प्रकाश पाहूजा, अध्यक्ष आशीष शर्मा, महामंत्री अश्वनी श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय दुबे, उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, हरविंदर सिंह, संगठन मंत्री रोहतास सिंह, सह सचिव राजीव तनेजा कोषाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, कार्यकारी सदस्य पंकज बंसल थे।
____________________
अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य का स्वागत
आगरा। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह के यहां आगमन पर गुरुद्वारा गुरु के ताल पर अल्पसंख्यक मोर्चा ब्रज क्षेत्र ने स्वागत किया।
इस अवसर पर गुरुद्वारा गुरु के ताल के संत बाबा प्रीतम सिंह, ब्रज क्षेत्र महामंत्री बंटी ग्रोवर, महानगर अध्यक्ष हाजी अल्ताफ, महानगर महामंत्री बॉबी बेदी, रामगढ़िया सिक्ख समाज के अध्यक्ष बलजिंदर सिंह के साथ ही उपेंद्र सिंह लवली, दलजीत सिंह सेतिया, देवेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह अरोरा, सिंपल जुल्का, जसप्रीत मेहर, आई एस मेहता, सोनी त्रिपाठी, आई पी सिंह उपस्थित रहे।
___________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments