आगरा के खेरिया हवाई अड्डे से जुड़ेगा अलीगढ़ हाईवे
आगरा, 30 जुलाई। यहां से अलीगढ़ के बीच एक नया हाईवे बनेगा, यह हाईवे खेरिया हवाई अड्डे को अलीगढ़ के डिफेंस कॉरिडोर से जोड़ेगा। इस हाईवे को आर्थिक गलियारे के रूप में विकसित किया जाएगा।
सूत्रों के हवाले से मिली खबर में कहा गया है कि हाईवे के लिए ड्राइंग तैयार हो गई है। अब ड्रोन से सर्वे होना है। आगरा और अलीगढ़ के बीच हाईवे है, हाईवे पर हाथरस में बाईपास बनाया गया है। अलीगढ़ में अलीगढ़ पलवल मार्ग पर डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है।
वहीं, ताजनगरी में खेरिया एयरपोर्ट का विस्तार करने के के साथ ही सिविल टर्मिनल बन रहा है। ऐसे में अब आगरा और अलीगढ़ के बीच एक और हाईवे प्रस्तावित किया गया है। केंद्र व प्रदेश सरकार सेंट्रल रोड फ्रेंड से इन हाईवे को बनाएगी। इसके लिए आगरा, हाथरस और अलीगढ़ के गांवों की जमीन ली जाएगी।
आगरा अलीगढ़ हाईवे के लिए तीन गांवों की 59 हेक्टेयर जमीन ली जाएगी। यह हाईवे अलीगढ़ से हाथरस होते हुए आगरा में खंदौली पर यमुना एक्सप्रेस वे तक पहुंचेगा। इस तरह आगरा से अलीगढ़ जा सकेंगे, अलीगढ़ से खंदौली तक आने के बाद आगरा, यमुना एक्सप्रेस वे और लखनऊ एक्सप्रेस पर जा सकेंगे।
____________________
Post a Comment
0 Comments