खबरें आगरा की......
सांसद चाहर दो करोड़ देने को तैयार
आगरा, 28 जुलाई। फतेहपुर सीकरी से सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में प्रस्ताव दिया है की यदि जिला प्रशासन शहर के मध्य में किसान भवन के लिए भूमि उपलब्ध करा दे तो वह अपनी सांसद निधि से इसके निर्माण के लिए दो करोड़ रुपये की शुरुआती राशि देने को तैयार हैं। साथ ही उन्होंने दावा किया कि अन्य जनप्रतिनिधि भी इसके लिए सहयोग करने को तैयार हैं।
पत्र में कहा गया है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र बाह, जैतपुर, पिनाहट, खेरागढ़, जगनेर, सैंया, फतेहपुरसीकरी, अछनेरा, फतेहाबाद, शमसाबाद, बरौली अहीर, खंदौली, एत्मादपुर, बरहन आदि ब्लाक क्षेत्र व नगरीय क्षेत्र जिला मुख्यालय से 100-120 किमी तक की दूरी पर हैं। ग्रामीण क्षेत्र की जनता का अपने कार्यों से व परेशानियों में प्रशासनिक अधिकारियों, विभिन्न विभागीय अधिकारियों से मिलने व दीवानी कचहरी आदि व इलाज हेतु अस्पतालों में आने जाने में व अन्य प्रकार के व्यक्तिगत व सामजिक कार्यों से आना-जाना रहता है। रात्रि होने पर अथवा आवश्यकतानुसार दो-चार दिन रुकना पड़े तो कोई व्यवस्था शहर में नहीं है।
पत्र में जिलाधिकारी से आग्रह किया गया है कि शहर के मध्य में कोई नजूल व अन्य प्रकार की सरकारी भूमि 500 वर्ग गज से दो हजार वर्ग गज तक किसान भवन हेतु जिसमें एक हॉल व कुछ कमरे आदि बनाये जा सके आवंटित करने का कष्ट करें। जिससे शीघ्र किसान भवन का निर्माण कार्य शुरू कराया जा सके।
______________________________
देश के आर्थिक विकास में एमएसएमई का योगदान
आगरा, 28 जुलाई। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आगरा द्वारा नेशनल चैंबर के साथ होटल क्लार्क्स शिराज में शुक्रवार को एमएसएमई कोनक्लेव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बैंक के डीजीएम अमरनाथ मिश्रा ने देश के आर्थिक विकास में एमएसएमई के योगदान को काफी सराहा।
मुंबई से आए एमएसएमई मुख्य प्रबन्धक प्रेम कुमार ने एमएसएमई की विशेष क्लस्टर योजनाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम को एमएसएमई उपनिदेशक ब्रजेश यादव, तेजपाल सिंह, नेशनल चैंबर के अध्यक्ष राजेश गोयल और एमएसएमई सेल के चेयरममैन संजय गोयल, लघु उद्योग निगम से पुष्पेंद्र सूर्यवंशी, शैलेंद्र वर्मा ने भी संबोधित किया।
_______________________________
डीआरएम को लोडिंग-अनलोडिंग समस्याओं के बारे में बताया
आगरा। नेशनल चैम्बर के रेलवे प्रकोष्ठ के चेयरमैन एस एन अग्रवाल की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने नवागत डीआरएम से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की।
प्रतिनिधिमंडल ने उनका ध्यान आकर्षित किया गया कि सीडब्ल्यूसी एवं आरडब्ल्यूसी की लाइन पर माल की लोडिंग व अनलोडिंग में विभिन्न प्रकार की समस्याएं आ रही हैं। डीआरएम ने कहा कि सीडब्ल्यूसी/आरडब्ल्यूसी की समस्याओं को समझकर व्यापारियों के हित में निर्णय लिया जायेगा। माल आयातकर्ताओं के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। कुबेरपुर रेलवे स्टेशन पर दूसरी लाइन भी बिछाई जा रही है। तीसरी लाइन भी प्रस्तावित है।
प्रतिनिधिमंडल में डॉ उदय अग्रवाल, अरुण माहेश्वरी, विजय गुप्ता, दिलीप अग्रवाल, अनिल वार्श्णेय, संजय जैन, नितिन अग्रवाल एवं निखिल गुप्ता उपस्थित थे।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments