खबरें आगरा की........
आगरा, 30 जुलाई। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स द्वारा आज कमलानगर स्थित लोकहितम ब्लड बैंक पर लगाए गए रक्तदान शिविर में 138 यूनिट रक्तदान किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल एवं विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने रक्त दान करने वालों को सम्मान पत्र भेंट किए।
यह आयोजन चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल व कार्यक्रम संयोजक अंबा प्रसाद गर्ग की देखरेख में किया गया। व्यवस्थाएं रोहित सिंघल, अपूर्व मित्तल, नितिन गुप्ता ने संभाली। इस अवसर पर चैंबर के कई पूर्व अध्यक्ष व सदस्य भी उपस्थित रहे।
______________________________
पाण्डिचेरी में एक से दस अगस्त तक आयोजित होने वाली सबजूनियर राष्ट्रीय बालक एवं बालिका बास्केटबाल चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली उत्तर प्रदेश सबजूनियर बास्केटबाल टीम का विशेष प्रशिक्षण शिविर यहां एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर संचालित किया गया। शिविर के उपरांत आज प्रदेशीय टीम की घोषणा की गई, जिनके नाम निम्नवत हैं-
बालक वर्ग:- स्नेह कश्यप, दर्शिल सिंह, तेजय बालियान, लक्ष्य वंशवाल (मेरठ), अधि चौहान, अभय चौहान, जतिन शर्मा (बागपत), राज, पवन पचौरी, भरत राठौर (आगरा), प्रवीन सिंह, अपूर्व सिद्धार्थ (गाजियाबाद), अमरजीत सिंह (मुख्य प्रशिक्षक), मिर्जा उमर बैग (सहायक प्रशिक्षक)।
बालिका वर्ग:- नेहा, साधना, निशा, साधना (बुलन्दशहर), अदवेया गुप्ता, तविशा जैन (गौतमबुद्ध नगर), प्रिया राना, तनिष्का सिंह, नविका सामांता, सानिया खुराना (मेरठ), स्वास्तिका सिंह (लखनऊ), दृष्टि चीधरी (वाराणसी), मनीष कुमार वर्मा (मुख्य प्रशिक्षक) गजेन्द्र (सहायक प्रशिक्षक), मंजीत कौर (टीम मैनेजर)।
चयनित टीमों के खिलाड़ियों को किट उपलब्ध कराई गई, जिसका वितरण डा हरी सिंह यादव, अध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ ने किया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील जोशी ने खिलाड़ियों को शुभकामनायें दीं
______________
आगरा, 30 जुलाई। विकलांग सहायता संस्था द्वारा अशोक मेडिकेयर चेरिटेबल हॉस्पिटल में अस्थि रोग बाधित दिव्यांग जनों के लिए चिकित्सा सेवा शिविर लगाया गया। प्रकल्प सह प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि शिविर में चालीस दिव्यांग जनों का परीक्षण संस्थापक सचिव डॉक्टर वी के गुप्ता ने किया। दस दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग दिए जाने का निर्णय लिया गया।
____________________
आगरा। अतिथिवन में रविवार को हुए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का ब्रज प्रांत सम्मेलन में 12 जनपदों और विभिन्न प्रांतों के 60 से अधिक प्रतिनिधि शामिल रहे।
सम्मेलन में राष्ट्रीय शिक्षा आयाम प्रमुख डॉ. एके जेटली (बरेली) ने कहा कि वस्तुओं पर एमआरपी यानी मैक्सिमम रिटेल प्राइस के स्थान पर सीआरपी यानी कॉस्ट रिटेल प्राइस लिखा जाना चाहिए। जेटली ने विद्युत नियामक द्वारा हाल ही में बिजली का मूल्य बढ़ाने की खबर का जिक्र करते हुए इसका पुरजोर विरोध किया। साथ ही कहा कि शिक्षा नीति में "ग्राहक व्यवहार व अधिकार" को भी पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए। सम्मेलन को दिनकर सबनीस, वीके अग्रवाल, पार्षद मुरारी लाल गोयल, आशा सिंह, राजेंद्र अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्षता डॉ. अशोक अग्रवाल ने की।
____________________________
Post a Comment
0 Comments