आगरा में युवक के मुंह पर पेशाब करने का वीडियो वायरल
आगरा, 24 जुलाई। शहर में एक युवक के साथ मारपीट कर उसके मुंह पर पेशाब करने का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है।
मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक लहूलुहान पड़ा है। उसके आसपास कई युवक दिखाई दे रहे हैं। इसमें एक दबंग युवक के मुंह पर पेशाब करता दिख रहा है। उसके साथ का युवक वीडियो बना रहा है। बाद में ये युवक घायल को लातों से पीट रहे हैं। एक युवक कह रहा है कि मुझे मत मारो, नहीं तो मैं मर जाऊंगा। आरोपी की शिनाख्त आदित्य और भोला उर्फ भोलू के रूप में हुई है।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि जानकारी की गई तो मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र का निकला है। वीडियो करीब तीन माह पुराना बताया गया है। इस संबंध में अभी तक थाने पर कोई भी तहरीर नहीं मिली है। सिकंदरा पुलिस की टीम बनाई गई है।
__________________________
Post a Comment
0 Comments