डग्गेमार बस ने ले ली बुआ भतीजे की जान

आगरा, 31 जुलाई। शहर में सोमवार को तेज रफ्तार डग्गेमार बस ने बाइक में टक्कर मारकर बुआ-भतीजे की जन ले ली। टक्कर से बाइक काफी दूरी तक घिसटते हुए चली गई। दुर्घटना ताजगंज के खैराती टोला के पास हुई। सड़क पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। बुआ-भतीजे ने मौके पर ही दमतोड़ दिया।
जिले भर में में डग्गामार बसों का आतंक है। रामबाग चौराहा हो या वाटर वर्क्स चौराहा या फिर भगवान टॉकीज चौराहे के पास अबुलउल्लाह दरगाह, सेवला, फतेहाबाद रोड व सिकंदरा आदि क्षेत्रों में पुलिस की मिलीभगत से ये बसें चल रही हैं। एक तरफ थाना सिकंदरा है। दूसरी तरफ न्यू आगरा तथा एत्माददुदौला थाने की पुलिस इन चौराहों प सक्रिय रहती है। मधुनगर में थाना सदर तथा फतेहाबाद रोड पर थाना ताजगंज की पुलिस तैनात रहती है। इसके बावजूद डग्गेमार वाहनों पर कोई अंकुश नहीं है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों डीसीपी ट्रैफिक अरुणचंद ने चौराहों पर नए नियम तय किए थे, उसके बाद चौराहे 400 से 500 मीटर की दूरी पर डग्गेमार वाहन खड़े होने लगे। लेकिन धीरे-धीरे हालात पुराने ढर्रे पर आ गए।
आज भी घटना के बाद बस चालक वहां से भाग गया। घटना के बाद मार्ग पर लंबा जाम लग गया।
__________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments