तीस लाख के आभूषण चोरी में आगरा से पकड़े गए स्वर्णकार और उसके दो बेटे

आगरा, 05 जुलाई। सराफा कारोबारी की दुकान में तीस लाख रुपये के आभूषण चुराने के आरोपी स्वर्णकार और उसके दो बेटों को पुलिस ने यहां थाना सिकंदरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पड़ोसी जनपद फिरोजाबाद की पुलिस ने यह गिरफ्तारी की। तीनों अभियुक्त शिकोहाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बाजार का 25 लाख रुपये का कर्जा उतारने के लिए उन्होंने आभूषण चोरी किए थे।
बता दें कि फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर के बड़ा बाजार स्थित सराफा कारोबारी विशाल गोयल के प्रतिष्ठान से विगत 25 मार्च को 450 ग्राम सोने के आभूषणों की चोरी हुई थी। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। वारदात के बाद से ही नामजद अभियुक्त फरार हो गए थे। पुलिस उनकी गिरफ्तारी और माल बरामद करने के लिए लगातार दबिश दे रही थी। 
एक सूचना पर शिकोहाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक ने टीम के साथ आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में दबिश दी। जहां से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम राकेश वर्मा, अभिजीत वर्मा और अभिषेक वर्मा उर्फ सोनू निवासी कटरा मीरा सब्जी मंडी के सामने शिकोहाबाद बताया।
फिरोजाबाद के एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि पकड़ा गया राकेश वर्मा खुद एक स्वर्णकार है। उसके ऊपर बाजार के करीब 25 लाख रुपये उधार हो गये थे। वह विशाल गोयल से माल लिया करता था। सुनियोजित तरीके से विशाल की दुकान से माल को अपने बेटों के जरिए चुराकर तीनों भाग गए थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पूरा माल बरामद कर लिया। बरामद आभूषणों की कीमत बाजार में 30 लाख रुपये है।
____________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments