मेयर बोलीं, राकेश बंसल ओएसडी नहीं होंगे

पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ करेंगी कानूनी कार्रवाई 
आगरा, 29 जुलाई। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने शनिवार को कहा कि उन्होंने राकेश बंसल को अपना ओएसडी बनाने की प्रक्रिया पूर्ण नहीं की थी और केवल एक पत्र नगर आयुक्त को भेजा था, लेकिन बंसल के विवादों में घिरा होने का पता चलने पर उन्होंने अपना निर्णय बदल लिया है।
"न्यूज नजरिया" से बात करते हुए मेयर ने कहा, "इस मामले को कुछ लोगों द्वारा राजनीतिवश तूल दिया जा रहा था। उन्हें पता चला है कि कुछ लोगों ने इस मामले में पोस्टरबाजी की है। इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए वे आयुक्त को पत्र लिख रहीं हैं।"
शनिवार की सुबह शहर में कई स्थानों पर राकेश बंसल और महापौर के नाम से पोस्टर चस्पा देखे गए। ये पोस्टर नगर निगम परिसर, सूरसदन चौराहा, संजय प्लेस आदि क्षेत्रों में चस्पा थे। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए। 
गौरतलब है कि नगर निगम में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्य शुरू करने वाले राकेश बंसल पर 238 करोड़ की वित्तीय अनियमितता के आरोप लग चुके हैं। ओएसडी बनाए जाने सम्बन्धी पत्र वायरल होने के बाद नगर निगम के बजट सत्र के दौरान सदन में विपक्षी नेताओं ने हंगामा किया था। यह निर्णय पार्टी के बड़े पदाधिकारियों को भी पसंद नहीं आया था। दो दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगरा में बैठक के दौरान इशारों में इसका जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे प्राइवेट कर्मचारियों से दूरी बनाएं। माना जा रहा है कि इसके बाद ही मेयर ने राकेश बंसल के बारे में अपना निर्णय बदला।
___________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments