आगरा में शराब पार्टी के बाद तेज रफ्तार कार ने ली छह लोगों की जान

- सैंया मार्ग पर देर रात सवारियों से भरे ऑटो रिक्शा को रौंदा
- कार सवार दो लोगों की पुलिस ने किया गिरफ्तार, चालक फरार 
आगरा, 04 जुलाई। तहसील खेरागढ़ में शराब पार्टी कर लौट रहे युवक की तेज स्पीड कार ने सोमवार की देर रात छह लोगों की जान ले ली। तेज रफ्तार कार सैंया मार्ग पर सवारियों से भरे ऑटो रिक्शा को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो रिक्शा सवार छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। कार चालक फरार है।
सैंया रोड पर विगत रात्रि करीब साढ़े 10 बजे हुए इस भीषण हादसे में चार अन्य लोग घायल भी हुए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे में ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। पांच लोगों की मौत रात को ही हो गई, जबकि एक घायल महिला ने मंगलवार की सुबह अस्पताल में दमतोड़ दिया।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार की रात आगरा से सवारियां लेकर ऑटो रिक्शा खेरागढ़ आ रहा था। उसमें चालक समेत दस लोग बैठे हुए थे। ऑटो रिक्शा जैसे ही खेरागढ़-सैंया मार्ग पर दीनदयाल मंदिर के समीप पहुंचा। सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से उसकी टक्कर हो गई। आमने-सामने की भिड़ंत में ऑटो रिक्शा क्षतिग्रस्त होने के साथ पलट गया। उसमें सवार लोग ऑटो के नीचे दब गए। चीख-पुकार मच गई।

चीखें सुनकर आसपास के लोग दौड़े। सूचना पर खेरागढ़ थाना पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसमें बृजमोहन शर्मा (62) निवासी खेरागढ़, ऑटो चालक भोला (33) निवासी अयेला और सुमित (12) निवासी नगला उदया की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुमित के पिता जयप्रकाश (45) निवासी नगला उदया, इनकी पत्नी ब्रजेश देवी (44) और खेरागढ़ निवासी मनोज शर्मा (35) की इलाज के दौरान सांसें थम गईं।
थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि हादसे के बाद कार छोड़कर सवार भाग निकले। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। कार के एयरबैग खुलने से उसमें सवार लोग हताहत होने से बच गए।
पुलिस जांच में सामने आया है कि कार चालक सैंया निवासी बंटी ने खेरागढ़ में अपने दो साथियों पिंकू और बनिया के साथ शराब पार्टी की थी। वह अपने दोनों साथियों को कार से छोड़कर अपने घर जा रहा था। एसीपी के अनुसार, पुलिस ने पिंकू और बनिया को पकड़ लिया है, बंटी कार छोड़कर फरार हो गया।




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments