आगरा में करोड़ों की साइबर ठगी करने वाले गैंग के तीन शातिर गिरफ्तार
आगरा, 29 जुलाई। साइबर क्राइम सेल और शाहगंज पुलिस ने शनिवार को करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार किया। आरोपी स्टार इंडिया नेटवर्क के अधिकृत लाइव कंटेंट, थर्ड पार्टी ऐप एकवेट वेब पोर्टल पर लाइव स्ट्रीमिंग से ठगी करते थे।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि आरोपियों से 20 चेक बुक बरामद की गईं। पचास बैंक खातों से 24 लाख की धनराशि फ्रीज कराई गई है। अन्य सामान भी बरामद किया गया है। पूछताछ में शेख करीमुल्ला ने बताया कि वह पेट्रोल पंप पर काम करता है। उसके पड़ोस के रहने वाले शेख मोलाली पुत्र मदीना आईसीआईसीआई बैंक विजयवाड़ा में नौकरी करता है। उसने बताया था कि यदि मैं उसे बैंक खाते खुलवाकर दूंगा तो वह प्रत्येक खाते के पांच हजार रुपये देगा। मैंने लालच में आकर पत्नी शेख शकीरा, अपने दोस्त रहीम व उसकी पत्नी तथा अन्य लोगों के खाते खुलवा दिए थे। इसके बदले में उसे पैसा मिल गया था।
आरोपी शेख मोलाली पुत्र मदीना निवासी सुभान, आंध्र प्रदेश ने बताया कि वह बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर कार्यरत है। करीब छह माह पहले उसकी मुलाकात टी सूर्य श्रीनिवास मणिकांत निवासी गुंटूर आंध्र प्रदेश से हुई। उसने एक खाता खुलवाने के बदले 15 हजार रुपये देने की बात कही। लालच में आकर दूसरे आरोपी शेख करीमुल्ला ने अपनी पत्नी और अन्य लोगों के करीब 25 खाते खुलवाकर उसे दिए।
सूर्य श्रीनिवास मणिकांत ने बताया कि शेख मोलाली और एचडीएफसी बैंक विशानापेठ में कार्यरत शेख अब्दुल्ला मोहम्मद उसे खाते खुलवाकर देते हैं। इसके बदले प्रत्येक खाते के 15 हजार रुपये देता हूं। ये खाते वह वेमावरौप महेश निवासी आंध्रप्रदेश को देता है।
वेमावरौप और कृष्णा रेड्डी निवासी विजयवाड़ा आन्ध्रप्रदेश अपने अन्य साथियों के साथ थर्ड पार्टी एकबैट एप और वेब पोर्टल नाम की कम्पनी संचालन करता है। इन खातों का संचालन महेश द्वारा किया जाता है। ऐसे करीब 150 खातों की डिटेल (पासबुक, चैकबुक, डेबिट कार्ड) अभी भी वेमावरौप महेश के पास है।
तीन शातिर ठगों को पकड़ने बाद पुलिस अब वी महेश, कृष्णा रेड्डी, शेख अबदुल्ला की तलाश में जुट गई है। आरोपियों से चेकबुक, 50 बैंक खातों की डिटेल के अलावा दो डायरी, चार मोबाइल, 16 एटीएम कार्ड, पांच आधार कार्ड, आठ मर्चेन्ट क्यूआर, छह स्टैंप भी मिले हैं।
मामले में स्टार इण्डिया कम्पनी ब्लू आईकन इन्वेस्टीगेशन सर्विसेस के अन्वेषक हेमन्त टण्डन द्वारा थाने में केस दर्ज कराया गया था। शिकायत की थी कि स्टार इंडिया कम्पनी के अधिकृत लाइव कन्टेन्ट, लाइव गेम आदि को थर्ड पार्टी एप एकबैट और वेब पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड कर विदेशी सर्वर के माध्यम से लाइव स्ट्रीमिंग के जरिये अवैध बैटिंग, गेमिंग कराकर करोड़ों रुपये की ठगी की जा रही है।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments