खबरें आगरा की............

मुख्यमंत्री योगी कल आगरा में
आगरा, 25 जुलाई। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 26 जुलाई को यहां आ रहे हैं। मुख्यमंत्री शाम 5.55 बजे मथुरा से यहां आगरा सर्किट हाउस पहुंचेंगे। सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक होगी। इसके बाद उनके द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की जाएगी। मुख्यमंत्री सायं सात बजे मेट्रो निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे और रात्रि पौने आठ बजे खेरिया एयरपोर्ट से विमान द्वारा लखनऊ वापस लौट जायेंगे।
________________________
नृत्य, नाटक के साथ मनाया आयकर दिवस
आगरा। आयकर अधिकारियों ने सोमवार को 164वां आयकर दिवस मनाया। आरबीएस कॉलेज के राव कृष्ण पाल सिंह सभागार में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवार वालों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
प्रधान आयकर आयुक्त प्रथम एस नय्यर अली नजमी व प्रधान आयकर आयुक्त विनय कुमार करन के संयुक्त निर्देशन में कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम का संयोजन अपर आयकर आयुक्त नीलम अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में दिल्ली से केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष नितिन गुप्ता का संदेश और विज्ञान भवन, दिल्ली से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संबोधन को सीधा प्रसारित किया गया। 
सौरभ श्रीवास्तव, जीपी शर्मा, मनता राजपूत, प्रज्ञा दिवाकर, जिज्ञासा सिंह, निहान मीना, श्रद्धा गुप्ता, आराध्या केसरी, नीति सिंह, अद्रिका सैनी, दिव्यम, उन्नति, नंदिनी एवं आदित्य की नृत्य आदि प्रस्तुतियों को सराहा गया। 'ये लाश किसकी है' नाटक का मंचन किया गया, जिसकी परिकल्पना अजय दुबे, निर्देशन अतुल चतुर्वेदी ने किया।
________________________
गुरुद्वारा सेवादार के मिलने पर हर्ष जताया
आगरा। गुरुद्वारा गुरु के ताल प्रबंधन व सिक्ख समाज ने सेवादार गुरनाम सिंह के सकुशल मिलने पर हर्ष हर्ष व्यक्त किया व गुरु महाराज का शुकराना किया ।सयुक्त बयान में कहा गया कि गुरुद्वारा सांझा दर है और प्यार, मानवता, सर्व धर्म भाई चारे का प्रतीक है देश के प्रति किसी भी किस्म की गलत बयानी व जाति धर्म के विरुद्ध कही गई किसी भी किसी भी बातों की गुरुद्वारा प्रबंधन सख्त निंदा करता है व विरोध करता है। कहा गया कि गुरनाम  सिंह व राजा नामक व्यक्ति का यह आपसी झगड़ा है इसे गुरुद्वारा गुरु के ताल के प्रबंधन का कुछ भी लेना देना नहीं है। गुरुद्वारा प्रबंधन एवम सिक्ख समाज इस देश के संविधान के प्रति और देश के प्रति नतमस्तक है।
बयान देने वालों में गुरुद्वारा गुरु के ताल के मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह, श्री गुरु सिंह सभा माईथान के प्रधान कंवल दीप सिंह, सुखमनी सेवा सभा के वीर महेंद्र पाल, उपेंद्र सिंह लवली, गुरमीत सिंह सेठी, चौधरी मंजीत सिंह, दलजीत सिंह सेतिया, बंटी ग्रोवर आदि शामिल हैं।
__________________
भाइयों में खूनी संघर्ष में पिता ने भी दमतोड़ा, दो भाइयों की गई थी जान
आगरा। कागारौल थाना क्षेत्र में आज मंगलवार को भाइयों में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष में पिता की भी जान चली गई। सुबह हुई वारदात में बड़े भाई ने अपने दो छोटे भाइयों पर कुल्हाड़ी से हमला करके उनकी जान ले ली थी और पिता को गम्भीर रूप से घायल कर दिया था।
गढ़ी कालिया निवासी राजेन्द्र सिंह के पांच बेटे थे,  सोमप्रकाश 43, भानु व कान्हा शादीशुदा, जबकि करुआ व हेमप्रकाश 38 अविवाहित थे। बताया जा रहा है कि विगत कुछ वर्ष पूर्व पिता राजेन्द्र ने अपने बड़े बेटे सोमप्रकाश के नाम जमीन का एक हिस्सा कर दिया था, पिता के इस फैसले से परिवार में क्लेश शुरू हो गया था। तीन माह पूर्व पिता ने जमीन के एक हिस्से को बेच दिया, पिता के फैसले से परिवार के सभी लोग संतुष्ट नहीं थे। जमीन बेच देने के बाद परिवार में आए दिन क्लेश होता था। मंगलवार को क्लेश इतना बढ़ गया कि भाई भाई की जान लेने पर उतारू हो गया। खूनी संघर्ष में सोमप्रकाश, हेमसिंह की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पिता राजेन्द्र ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने घायल राजेन्द्र को उपचार के लिए सीएचसी भेज दिया था, जहां से आगरा के लिये रेफर कर दिया था। जहां उनकी मौत हुयी। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। 
_________________________
हाउस टैक्स वसूली में 8 पर कार्रवाई, सात की वेतन वृद्धि रोकी
आगरा।  नगर आयुक्त ने नगर निगम के हाउस टैक्स वसूली में लापरवाही बरतने वाले आठ कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की। सात कर्मचारियों की वेतन वृद्धि रोकी गई।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि शासन की मंशा है कि टैक्स वसूली में कोई लापरवाही न बरती जाए। मगर निगम के कुछ कर्मचारियों द्वारा टैक्स वसूली में लापरवाही की लगातार शिकायत मिल रही थीं। इन शिकायतों के मद्देनजर ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित किया गया। इसमें आठ कर्मचारी ऐसे मिले जो लक्ष्य के सापेक्ष वसूली नहीं कर पा रहे थे।
इसमें टैक्स सुप्रिटेंडेंट, रेवेन्यू इंस्पेक्टर और जोनल ऑफिसर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनके साथ चार अन्य कर्मचारी हैं, जिनकी वेतन वृद्धि रोक दी गई है। वहीं सहायक नगर आयुक्त को भी प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। हाउस टैक्स वसूली को लेकर हुई कार्रवाई से नगर निगम कर्मचारियों में हड़कंप है। नगर आयुक्त ने अब हर 15 दिन में वसूली रिपोर्ट की समीक्षा करने की बात कही है।
_______________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments