सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाएंगे कांग्रेस कार्यकर्ता

आगरा, 01 जुलाई। कांग्रेस पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। कार्यकर्ताओं को संगठित कर उनमें उत्साह बढ़ाया जा रहा है। इसी क्रम में आज शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि शिरोमणि के निवास पर हुई।
बैठक में कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए मथुरा के पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रत्येक कार्यकर्ता को सक्रिय रूप से जवाब देना चाहिए और आज के युवा को आजादी के बारे में बताना चाहिए कि आजादी कैसे मिली थी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का संदेश आज पूरे देश में मोहब्बत का पैगाम जा रहा है। उसका परिणाम है कि हमने हिमाचल में सरकार बनाई उसके बाद कर्नाटक में चुनाव जीता और आने वाले चार राज्यों में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू ने की। संचालन अनुज शिवहरे ने किया। बैठक में प्रदेश सचिव शरद नंदा एवं प्रदेश प्रवक्ता अनिल शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि देश की अस्मिता खतरे में है गरीब और गरीब होता जा रहा अमीर और अमीर होते जा रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री  मौन हैं। कांग्रेसियों को केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करना है।
अन्य वक्ताओं में कमलेंद्र तोमर,  कुलदीप भारद्वाज, बंटी सिकरवार, रेखा रानी, जीडी कुशवाह, नरेश सिकरवार, शानू खान, अशोक सिकरवार, यशपाल राणा समेत अनेक लोग शामिल थे।
_______________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments