आगरा में फिल्म ‘लव करूं या शादी’ की शूटिंग शुरू
आगरा, 09 जुलाई। हिंदी फिल्म ‘लव करूं या शादी’ की शहर में शूटिंग शुरू हो गई है। बीस दिन तक चलने वाली इस शूटिंग के लिए जाने मानें मुम्बइया कलाकारों का जमावड़ा शुरू हो गया है।
फिल्म की शूटिंग कमला नगर, विजय नगर और रामनगर क्षेत्रों में होगी। कमला नगर में आज रविवार को पहला टेक देकर निर्देशक जयप्रकाश शॉ के साथ लेखक व गीतकार संदीप नाथ, अभिनेता और कपिल शर्मा में बुआ का किरदार निभाने वाले अली असगर, अभिनेत्री प्रीति सिंघानिया, सुप्यारदे सिंह, राधा भारद्वाज, राकेश मोहन, रंजीत सामा आदि ने फिल्म निर्माण का शुभारम्भ किया।
फिल्म निर्देशक जयप्रकाश शॉ, लेखक व गीतकार संदीप नाथ ने बताया कि फिल्म के मुख्य किरदार में अकर्ष अलघ होंगे, जो ऋतिक रोशन के साथ फाइटर फिल्म में भी नजर आएंगे। अन्नू कपूर के भतीजे व रंजीत कपूर के बेटे मीसा कपूर, दक्षिण की जानी-मानी अभिनेत्री माईरीना सिंह और प्रीति सिंघानियां भी होंगी। इसके अलावा गोविन्द नामदेव, मिलिन्द गुन्नाजी, अली असगर, विजय पाटकर, मनोज बख्शी, सोनिका गिल, गरिमा अग्रवाल भी फिल्म के प्रमुख किरदार में होंगी।
फिल्म दो पीढ़ियों के बीच रिश्तों की बुनावट और बनावट के ताने-बानों पर आधारित ऐसी फिल्म है जो सोच और तौर तरीकों के बीच के अन्तर को भरती नजर आएगी। आगरा के अलावा फिल्म की शूटिंग लखनऊ व कानपुर में भी की जाएगी, जिसमें उप्र के लगभग 40 कलाकारों को मौका मिलेगा। इसमें आगरा के उमाशंकर मिश्र, मुमताज सागर और सोमा जैन की भी अदाकारी दिखेगी।
______________________
Post a Comment
0 Comments