ताजमहल देखने गए तो कार में बंद कर गए, पालतू कुत्ते की जान गई
आगरा, 03 जुलाई। ताजमहल देखने पहुंचे पर्यटकों की लापरवाही से उनके पालतू कुत्ते की मौत हो गई। इन पर्यटकों ने पश्चिमी गेट पार्किंग में कार को पार्क किया और उसमें पालतू कुत्ते को बंद कर दिया। फिर ताजमहल की दीदार करने चले गए। करीब दो घंटे बाद जब वह घूम कर लौटे तो पालतू कुत्ते की मौत हो चुकी थी।
हालांकि, पर्यटकों ने कार के पीछे का शीशा थोड़ा खोल रखा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार कब्जे में ले ली और पालतू कुत्ते के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस दौरान किसी पर्यटक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसमें वह लोगों से पालतू पशुओं को ऐसे न छोड़ने की अपील कर रहा है। अब यह वीडियो वायरल है।
ताजमहल परिसर के इस वीडियो में एक सफेद रंग की कार जो हरियाणा नंबर प्लेट के साथ ताजमहल के पश्चिमी गेट पार्किंग में पार्क है। उसमें एक पालतू कुत्ता मृत पड़ा हुआ है। वीडियो में शख्स बता रहा है कि जिनकी ये गाड़ी है वे ताजमहल घूमने आए थे। वे अपने साथ अपना पालतू कुत्ता भी लाए थे, जिसे कार में बंद करके वे ताजमहल घूमने जाने लगे। इस दौरान टूरिस्ट गाइड ने उन्हें कहा कि वह ऐसा न करें। गर्मी तेज है। पालतू कुत्ते को ऐसे गाड़ी में बंद करके मत जाएं।
वायरल वीडियो के अनुसार, शख्स कह रहा है कि गाइड ने उन्हें सलाह भी दी थी कि पालतू कुत्ते की देखभाल के लिए इसे किसी दुकानदार के पास छोड़ जाएं। दुकानदार 200 से 250 रुपये लेगा और आप के लौटने तक उसकी देखभाल करेगा। जब ताजमहल देखकर वापस लौटें तो डॉगी को दुकानदार से लेना। लेकिन, पर्यटक नहीं माने। उन्होंने कार के पीछे का शीशा थोड़ा सा नीचे करकर डॉगी को कार में बंद कर दिया और ताजमहल घूमने चले गए। इसके बाद जब वे करीब दो घंटे बाद ताजमहल देखकर लौटे, तब तक उनके पालतू कुत्ते ने दम तोड़ दिया था।
ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि हरियाणा नंबर की कार से दो युवक और युवतियां आगरा ताजमहल देखने आए थे, जो कार में पालतू कुत्ते को बंद करके ताजमहल देखने चले गए। पर्यटकों ने पिछली सीट का एक शीशा भी थोड़ा खुला छोड़ दिया था, ताकि अंदर हवा आती रहे। पालतू कुत्ते के गले में जंजीर बंधी थी। ऐसा लग रहा है कि जब वह गर्मी से परेशान हुआ होगा तो उसने कार में उछल-कूद की होगी, ताकि वह कार से बाहर निकल सके। इसी दौरान उसके गले में बंधे पट्टे की जंजीर कार के हैंड ब्रेक में फंस गई। जब वह पलटा तो उसके गले में जंजीर का फंदा कस गया। कार कब्जे में ले ली गई है। मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments