मणिपुर, महिलाओं, महंगाई पर मौन से मोदी सरकार का चाल, चरित्र, चेहरा उजागर–खावरी
आगरा, 30 जुलाई। उप्र कांग्रेस के अध्यक्ष ब्रजलाल खावरी ने आज रविवार को यहां संविधान बचाओ संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि 56 इंच के सीने वाले मोदी जी ने मणिपुर, महिलाओं के यौन शोषण व सुरसा की तरह बढ़ रही महंगाई पर मौन व्रत धारण किया हुआ है और वह लोकतंत्र के मंदिर संसद से इतने घबराए हुए हैं कि विपक्षी दलों के सांसदों द्वारा इन मुद्दों पर चर्चा के लिए दिए गए नोटिस पर सदन की बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं।
खावरी जिला व शहर कांग्रेस द्वारा यहां श्याम होटल में आयोजित संविधान संकल्प सभा में अपने विचार प्रकट कर रहे थे। खावरी ने कहा कि जिस प्रकार से आरएसएस के इशारे पर मोदी सरकार द्वारा बाबा साहेब डा अंबेडकर के संविधान को तोड़ा जा रहा है, लोकतंत्र के चारों स्तंभों को कब्जे में करके देश के धर्मनिरपेक्षता स्वरूप को समाप्त किया जा रहा है आज कांग्रेस के प्रत्येक व्यक्ति को अपने अपने गली मोहल्ले में जाकर जनता को बताना चाहिए, ताकि एक बड़ा जनांदोलन संविधान की हत्यारी भाजपा सरकार के विरुद्ध खड़ा किया जा सके।
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह मीनू व शहर अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू ने की एवं संचालन रमाशंकर शर्मा, नंदलाल भारती ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर बहुजन समाजवादी पार्टी नेता रामवीर कर्दम ने पार्टी से त्यागपत्र देकर कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की।
कार्यक्रम से पूर्व खावरी पूर्व सांसद स्व.निहाल सिंह जैन के निवास पर पहुंचे, यहां उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में ब्रज प्रान्त कांग्रेस अध्यक्ष योगेश दीक्षित, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान, प्रदेश प्रवक्ता अनिल शर्मा प्रदेश सचिव शरद उपाध्याय नन्दा, योगेश तालान, अमित सिंह, दिनेश बाबू शर्मा, अनुज शिवहरे जिला प्रवक्ता राम टंडन, डा. मधुरिमा शर्मा, अदनान कुरैशी राजेश त्यागी सिकरवार, प्रदीप चंसौरिया आदि ने भाग लिया।
_________________
Post a Comment
0 Comments