खबरें आगरा की.........
पौधों को नया जीवन
आगरा, 01 जुलाई। नाली, नालों और वृक्षों के नीचे लाखों की संख्या में पौधे जन्म लेते हैं। यहां बरगद, पाकड़, गूलर और पीपल के बीज नाली-नालों की नमी में अंकुरित हो जाते हैं, लेकिन दुर्भाग्य रहता है कि उनका जीवन अल्पकालीन होता है और या तो वे सूख जाते हैं या सफाई के शिकार हो जाते हैं। ऐसे नवअंकुरित पौधों को बचाने का अभियान के तहत आज पालीवाल पार्क में लगभग 100 पौधों का रोपण किया गया।
पालीवाल पार्क में आने वाले लगभग 20-25 भ्रमणकारियों द्वारा कार सेवा के माध्यम से इन पौधों को लगाया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता केसी जैन ने कहा कि हम सबको अभियान के रूप में प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम पांच बेसहारा पौधों को इस वर्षा ऋतु में बचाना है और थैली या गमले में लगाकर उन्हें बड़ा कर लेना है ताकि वह अगली वर्षा ऋतु तक बड़े हो जायें और उन्हें उचित स्थान पर लगाया जा सके।
नुक्कड़ नाटककर्मी अनिल जैन व उनके सम्पूर्ण दल ने भी इस अवसर पर पार्क में पौधारोपण किया। गुड मोर्निंग आगरा के किशोर जैन, अजय बंसल, अतुल गुप्ता, राजेश खण्डेलवाल, संतोष महेश्वरी ने पौधारोपण किया।
________________________
आगरा, 01 जुलाई। सीजीएसटी आयुक्तालय संजय प्लेस में जीएसटी की छठवीं वर्षगांठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नेशनल चैंबर के पूर्व अध्यक्ष एवं जीएसटी प्रकोष्ठ के चेयरमैन अमर मित्तल ने जीएसटी आयुक्त शरद श्रीवास्तव को चैंबर की ओर से शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान आयुक्त श्रीवास्तव ने बताया कि इस कर की नवीन जीएसटी प्रणाली में प्रारंभ में कुछ दिक्कतें आई थी। अब यह बहुत ही सुचारू रूप से चल रही है। श्रीवास्तव ने सभी करदाताओं को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर नेशनल चैंबर के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार गोयल, एफमैक के अध्यक्ष पूरण डावर तथा अन्य कई संस्थाओं के अध्यक्ष व प्रतिनिधि मौजूद थे।
________________________
काउंसिल की अनुशासन समिति में
आगरा। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य मधुसूदन त्रिपाठी व अंकज मिश्र ने अपनी अनुशासन समिति में अधिवक्ता अरुण पचौरी को कोऑप्टेड सदस्य के रूप में मनोनीत किया है।
बार काउंसिल ऑफ यूपी के कार्यालय अधीक्षक ने अधिवक्ता अरुण पचौरी को पत्र भेज कर कहा है कि वह अनुशासन समिति की नियत तिथियों तथा स्थानों पर उपस्थित होकर कार्यवाही संपादित करने में सहयोग करें। पत्र की प्रतिलिपि जिला जज और जिलाधिकारी को भी भेजने को लिखा गया है। अशोक भारद्वाज, विजय कुमार वर्मा, प्रभांशु अग्रवाल, सुशील कुमार अग्रवाल, अजय कुमार शर्मा, नीरज यादव आदि वकीलों ने अरुण पचौरी के मनोनीत होने पर खुशी जाहिर की है।
________________________
यात्रा चार जुलाई को आयेगी
आगरा। संस्कार सेना द्वारा 51 दिवसीय माता-पिता सम्मान संकल्प भारत यात्रा चार जुलाई को शहर में आ रही है।
कश्मीर से कन्याकुमारी तक की इस यात्रा का शुभारम्भ भोपाल से विगत 14 मई मातृ-दिवस के अवसर पर हुआ था। मध्यप्रदेश के राज्यपाल द्वारा हरी झण्डी दिखाकर इसको रवाना किया गया था। विभिन्न राज्यों से होते हुए यह भारत यात्रा इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को माता पिता के सम्मान सेवा हेतु प्ररित करना है।
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान समिति भी इस यात्रा की सहयोगी है। संस्था गत 60 वर्षों से इसी उद्देश्य को लेकर सेवा कार्य कर रहीं है। डा गिरीश गुप्ता ने बताया कि इस यात्रा के स्वागत हेतु एक कार्यक्रम संस्था के भवन पश्चिमपुरी में चार जुलाई मंगलवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे से आयोजित किया गया है।
_____________________
निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर
आगरा। शास्त्रीपुरम के ए ब्लॉक में स्थित डा. गौरव मिश्रा ओरल एण्ड डेण्टल सर्जरी सेन्टर पर निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर श्रावण मास के पहले से अंतिम सोमवार तक लगाया जाएगा।
डा गौरव मिश्रा के अनुसार, शिविर में दांतों के सभी रोगों के उपचार के लिए परामर्श निःशुल्क रहेगा।
पचास वर्ष से अधिक आयु के सभी मरीजो के दाँत निःशुल्क निकलवाने की सुविधा भी रहेगी। सुविधा का लाभ लेने के लिए हेल्पलाइन नम्बर 8859008121 पर संपर्क किया जा सकता है।
______________________
को, महापौर ने किया पोस्टर लांच
आगरा। रुद्रा एंटरटेनमेंट एन्ड इवेंट्स एवं संकल्प सेवा संस्था द्वारा आयोजित होने जा रहे ताज आइकॉन-2 का पोस्टर महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने निवास पर किया।
महापौर। ने उम्मीद जताई कि ताज आइकॉन-2 शहर की प्रतिभाओं को नए पंख लगा कर उन्हें मंच प्रदान करेगा।
रुद्रा इवेंट के निदेशक आशीश लवानियां ने बताया कि ताज आइकॉन-2 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन आगामी 16 जुलाई को बैम्बू रिसोर्ट, फतेहाबाद रोड पर होगा, जिसमें दिल्ली, नोएडा, मथुरा, फ़िरोज़ाबाद से भी मॉडल प्रतिभाग करेंगी। संकल्प के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित ने बताया कि ताज आइकॉन-2 में 4 केटेगिरी किड्स, बायज, गर्ल्स एवं मिसेज हैं। प्रत्येक केटेगिरी में प्रथम,रनरअप का चयन कर उन्हें क्राउन एवं बेजेस से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में दीप बघेल, अभिषेक जैन, दिव्या पांडे, रंजीत सिंह, दीपक कुशवाह, पायल सोनी एवं गोपाल गुप्ता रहे।
___________________
आगरा। शहर के वरिष्ठ रचनाकार सुशील सरित अपने उपन्यास मीरा और डॉ रमेश आनंद अपने बाल कथा संग्रह गोलू के लिए जयपुर में हुए साहित्य समागम एवं साहित्य सम्मान समारोह में सम्मानित किए गए ।
इस दौरान लेखकों के समक्ष आ रहे पाठक संकट सहित अनेक साहित्यिक विषयों पर चर्चा हुई। समागम में पूरे देश से आये विभिन्न विधाओं के कुल 45 लेखकों को उनकी रचनाओं के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में अनेक प्रमुख साहित्यकार आदि शामिल थे।
___________________________
Post a Comment
0 Comments