डाक्टर और उसकी पत्नी दोनों तलाकशुदा, चार साल पहले की शादी, अब डाक्टर कहता है- नहीं रखूंगा साथ
आगरा, 03 जुलाई। परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को अजब स्थिति जब पत्नी बिना शर्त डाक्टर पति के साथ चलने को रो रही थी। दो वर्ष के बेटे को साथ लेकर आई थी। डाक्टर पति उसे ले जाने को तैयार नहीं था। काउंसलर से कहा जेल भेज दो, अभियोग दर्ज करा दो, जो चाहे कर लो। पत्नी को नहीं ले जाऊंगा।
पत्नी और दो वर्ष के पुत्र को बिलखता छोड़कर पति चला गया। काउंसलर ने डाक्टर और उसकी पत्नी की फाइल नोडल अधिकारी को भेजी है। अब वहां दोनों को बुलाया जाएगा। डाक्टर नहीं माना तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
रकाबगंज क्षेत्र निवासी महिला ने डाक्टर पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी। पति डाक्टर है, उसका रकाबगंज क्षेत्र में क्लीनिक है। पत्नी का आरोप है कि डाक्टर पति उसे और दो वर्ष के बच्चे को अपने साथ नहीं रख रहा है। मामला परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया। रविवार को दोनों काउंसलिंग के लिए आए थे। पत्नी ने बताया कि वह तलाकशुदा है। डाक्टर पति का भी पहली पत्नी से तलाक हो चुका है। पहली पत्नी से उन्हें एक बेटा है।
पत्नी ने काउंसलर को बताया कि वह और डाक्टर पति बचपन के सहपाठी हैं। दोनाें इंटर तक साथ पढ़े हैं। पुराने सहपाठियों ने व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया हुआ है, जिसमें वह दोनाें भी हैं। महिला ने बताया कि उसका अपने पति से तलाक हो गया था। डाक्टर ने चार वर्ष पहले व्हाट्सऐप ग्रुप से उसका नंबर लिया। बातचीत करने लगा। उसके घर पर आना-जाना शुरू कर दिया। उसे बताया कि पत्नी से तलाक हो गया है। वह भी तलाकशुदा है, दोनों मिलकर नए सिरे से जिंदगी शुरू कर सकते हैं।
वर्ष 2019 में दोनों ने परिवार की सहमति से शादी कर ली। डाक्टर पति से उसे दो वर्ष का बेटा भी है। उसके माता-पिता की मौत हाे चुकी है। पत्नी ने काउंसलर को बताया कि बेटा होने के बाद डाक्टर पति उसे रखने को तैयार नहीं है। सास-ससुर ने भी घर में कदम रखने से मना कर दिया है। उसका दुनिया में कोई नहीं है, वह अकेली है। पति और ससुराल वाले नहीं माने ताे उसने न्यायालय की मदद ली। वहां से भी डाक्टर पति को उसे घर में रखने का आदेश हुआ। पति उसे भी नहीं मान रहा है।
वहीं, डाक्टर का काउंसलर से कहना था कि वह पत्नी और बच्चे को नहीं रखेगा। डाक्टर से नाराजगी का कारण जानने का प्रयास तो वह कुछ बताने को तैयार नहीं हुआ। पत्नी और बेटे को रोता हुआ छोड़कर चला गया।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments