खबरें आगरा की........

दबंग ने एबीवीपी छात्रा को गिराकर लातों से पीटा, जनाक्रोश भड़का
आगरा, 09 जुलाई। एक दबंग युवक ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्रा को जमीन पर गिराकर बुरी तरह पीटा। इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने लोहामंडी-बोदला रोड पर जाम लगा दिया। किसी तरह पुलिस ने लोगों को समझाकर वहां हटाया। आखिर में लोग थाने पहुंच गए। कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे।
छात्रा अवधपुरी चौकी क्षेत्र के जवाहरपुर में एक गली से गुजर रही थी। छात्रा का आरोप है कि युवक ने पहले छेड़खानी की। उसने विरोध किया तो उसे जमीन पर गिराकर लातों से बुरी तरह मारा। घटना स्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया।
लोगों ने पुलिस को बताया जा रहा है गली में निर्माण कार्य चल रहा है। एबीवीपी की छात्रा अपने घर स्कूटी से जा रही थी। तभी उसकी स्कूटी का पहिया चबूतरे पर चढ़ गया। इसके बाद युवक आया और छात्रा से गाली-गलौज करने लगा। देखते-देखते मामला बढ़ गया। छात्रा का हाथ पकड़कर युवक ने उसे जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद उसे लातों से पीटने लगा। छात्रा चीखती रही लेकिन युवक उसे बेरहमी से पीटता रहा। छात्रा एक संस्थान के कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रही थी।
_______________________
अपर्णा पंचशील अपार्टमेंट के निवासियों का बिल्डर के खिलाफ धरना
आगरा, 09 जुलाई। अपर्णा पंचशील अपार्टमेंट के निवासियों ने अपार्टमेंट के बिल्डर के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया। सोसाइटी के निवासी विगत कुछ समय से अपार्टमेंट में अधूरे कार्यों, एसटीपी निर्माण, घटिया निर्माण आदि समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके निराकरण के लिए निवासी निरंतर बिल्डर से अनुरोध कर रहे हैं। परंतु बिल्डर द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। विशेष रूप से एस टी पी निर्माण न होने के कारण निवासियों को अत्यंत असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है I 
बिल्डर मेंटनेंस के लिए निवासियों से चार्जेस वसूल रहा है। काफी निवासियों की शिकायत है कि मेंटनेंस चार्जेस लेकर बिल्डर लंबे समय से उन्हे रसीद नहीं दे रहा है। क्लब हाउस अभी से गिरासू स्थिति में है I
इस धरने में अपर्णा पंचशील अपार्टमेंट के बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों ने भाग लेकर बिल्डर का विरोध किया। 
_______________________
सेलरी कम है, इसलिए ट्रेन में चोरी करता था सफाईकर्मी
आगरा। थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में गठित टीम ने आज रविवार को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में सफाई का कार्य करते समय यात्रियों के कीमती सामान की चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त मुहम्मद हनीफ पुत्र मुहम्मद बशीर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से गोवा एक्सप्रेस से चोरी एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन अनुमानित कीमत 15 हजार रुपए बरामद किया गया।
मुहम्मद हनीफ (52 वर्ष) निवासी जिला चन्दौली ने 
पूछताछ में बताया कि वह गोवा एक्सप्रेक्स ट्रेन में संविदा पर सफाई का कार्य करता है। ट्रेन के वातानुकूलित डिब्बों में सफाई के दौरान यदि किसी यात्री के मोबाइल फोन या कीमती सामान रखे होते तथा यात्री इधर उधर होता तो वह उन्हें चोरी कर लेता था। ट्रेन में सफाई कर्मी होने के कारण उस पर कोई शक भी नहीं करता था। उसके पास जो मोबाइल फोन मिला, वह उसने विगत छह अप्रैल को कोच बी 4 में सफाई करते समय चोरी किया था। उसने कहा, साहब, मेरी सैलरी कम होने के कारण मैं ट्रेन में चोरी करता हूं और चोरी किए सामान को बेच कर अपना व अपने परिवार का खर्च चलाता हूं।
_______________________
कोल्हार के सांसद की पत्नी का स्वागत
आगरा। कोल्हार (बेंगलुरु) से सांसद सदप्पा मुनि स्वामी की धर्मपत्नी शैलजा का विगत दिवस नेशनल चैंबर भवन में स्वागत किया गया।
इस दौरान शैलजा ने कोल्हार में होने वाली फसलें जैसे टमाटर, आलू और आम  की क्वालिटी पर विशेष जोर देते हुए बताया कि बहुत प्रचुर मात्रा में वहां पर उत्पादन किया जाता है। इन सभी कृषि फसलों का खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में आगरा एवं कोल्हार में इकाई स्थापित करके उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने उद्यमियों को कोल्हार में आने के लिए आमंत्रित किया। स्वागत करने वालों में चैंबर अध्यक्ष राजेश गोयल उपाध्यक्ष मनोज बंसल कोषाध्यक्ष योगेश जिंदल, अजय गुप्ता, रोहन कुशवाहा, अश्वनी पालीवाल, अतुल मित्तल थे।
_______________________
पोल में करंट आने से गौवंश की मौत
आगरा। थाना कमला नगर के अंतर्गत एफ ब्लॉक कोठी नंबर एफ-155 के पास टोरंट की डीपी है और वहीं पोल है। पोल में करंट आ जाने के कारण गौवंश की मौत हो गई।
कॉलोनी में गौवंश विचरण करते रहते हैं, बरसात में जानवर कुछ ज्यादा ही परेशान हो जाते हैं क्योंकि बरसात में हर विचरण करने वाला प्राणी पानी से बचने की तलाश करता है। जिस स्थान पर घटना हुई उसके पास में ही पार्क एवं मंदिर है इसलिए वहां पर गाय और अन्य जानवर अधिक विचरण करते हैं।
आज बरसात होने के कारण पोल या फिर डीपी में करेंट आ जाने के कारण एक गौवंश के मौत हो गई।
घटना की जानकारी जैसे ही टोरंट कंपनी को हुई तुरंत लाइट को बंद कर काम शुरू किया।
प्रत्यक्ष्यदर्शियों का कहना है कि पोल के ऊपर स्ट्रीट लाइट को बंद करने के लिए एक अवैध ऑन/ऑफ का स्विच डोरी सहित लटका रखा है हो सकता है उसी से उसे पोल में करंट आ गया हो।
__________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments