खबरें आगरा की-3........

पुरुषोत्तम रामलीला कमेटी के फिर अध्यक्ष, राजीव अग्रवाल महामंत्री बने
आगरा, 23 जुलाई। नगर की प्रमुख श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष और महामंत्री पद का वार्षिक निर्वाचन आज सम्पन्न हो गया। पिछले साल अध्यक्ष बने विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल को दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया, जबकि चार साल से मंत्री पद का कार्य देख रहे राजीव अग्रवाल को निर्विरोध महामंत्री चुना गया। 
चुनाव अधिकारी रामकिशन अग्रवाल रामू भाई और भगवानदास बंसल ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया नियमानुसार पूरी की गई। दोनों पदों पर एक एक ही नामांकन प्राप्त हुआ। जांच में नामांकन सही पाए जाने के बाद आज निर्वाचन की घोषणा की गई।
बैठक में अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल ने बताया कि इस बार शहर करीब आधा दर्जन कालोनियों से जनकपुरी सजाने के प्रस्ताव आए हैं। शीघ्र ही इन प्रस्तावों पर विचार करके किसी एक कालोनी को जनकपुरी महोत्सव की जिम्मेदारी दी जाएगी। रामस्वरूप सिंघल गर्ल्स इण्टर कॉलेज में हुई इस प्रधान सभा की बैठक में गत वर्ष की बैठक की कार्यवाही की सम्पुष्टि एवं गत महोत्सव का आय-व्यय का लेखा भी प्रस्तुत किया गया। 
__________________________
पंचेश्वर राठौर मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ
आगरा। सिटी स्टेशन रोड नीलकंठ स्थित श्री पंचेश्वर राठौर मंदिर पर रविवार को सुबह श्रीमद्भागवत महायज्ञ का शुभारंभ बड़ी धूमधाम से हुआ। इसके तहत करीब 125 महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर शोभा यात्रा निकाली।
श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कथावाचक परम पूज्य श्री मिथिलेश जी महाराज के द्वारा किया गया। परीक्षित श्री दिनेश कुमार कमलेश राठौर रहे। इस दौरान समस्त व्यवस्थाएं सर्वश्री सोनू, बंटी, सनी, कार्तिक, नानू, मोनू, चंद्रभान, नवीन, नितिन, रोहित, अंकित आदि ने संभाली। कथा सोमवार से विधिवत चलेगी।
________________________
मणिपुर की घटना के खिलाफ सपाइयों ने निकाला कैंडल मार्च
आगरा। मणिपुर में हिंसा के दौरान महिला को नग्न करने की घटना सामने आने के बाद विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। इस घटना को लेकर आगरा में भी उबाल है। विपक्षी दलों द्वारा लगातार सरकार को घेरा जा रहा है। रविवार को समाजवादी पार्टी की ओर से कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया गया। सपा महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार के नेतृत्व में सपाइयों ने स्पीड कलर लैब से शहीद स्मारक तक कैंडल के साथ पैदल मार्च निकाला।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मधुकर अरोरा और अंकित वर्मा ने बताया कि मणिपुर की हिंसा मई में शुरू हुई थी लेकिन सरकार की नाकामी के कारण यह हिंसा आज भी जारी है। सरकार महिलाओं की सुरक्षा के वादे तो करती है लेकिन असल में ये वादे खोखले हैं. मणिपुर में जो कृत्य महिलाओं के साथ किया गया है वह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. इसमें सरकार की बड़ी नाकामी सामने आई है। आक्रोश व्यक्त करने वालों में मधुकर अरोरा, अंकित वर्मा, रोहित बंसल, बबलू नरबार, उदय सिंह, हनी खुबनानी, अनूप तोमर, नदीम हसन एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments