खबरें आगरा की-2........

चैंबर अध्यक्ष ने दी अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की जानकारी
आगरा, 27 जुलाई। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स की कार्यकारिणी की एक बैठक में अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि चैंबर के अमृत महोत्सव के तहत होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।
जीवनी मंडी स्थित चैंबर भवन में गुरुवार को हुई बैठक में उन्होंने बताया कि 30 जुलाई रक्त दान शिविर, लोकहितम ब्लड बैंक, कमलानगर में लगेगा। 31 जुलाई को शाम छह बजे से यमुना मैया की महा आरती एवं भजन संध्या, एक अगस्त को फूल बंगला व प्रसादी कार्यक्रम प्रातः 11:30 बजे से खाटू श्याम मंदिर, जीवनी मंडी पर, दो अगस्त को एग्जिम बैंक से निर्यात प्रोत्साहन पर एक बैठक प्रातः 11 बजे से होटल कोर्टयार्ड मैरियट में और तीन अगस्त को सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में  पौधारोपण होगा।
इसके अलावा पांच अगस्त को एक ह्रदय कार्यशाला, आठ अगस्त को पुरातन आगरा की संस्कृति जेपी सभागार में, 11 अगस्त को व्यापार मेले का उद्घाटन एवं अवलोकन, प्रगति मैदान दिल्ली में प्रस्तावित है। 13 अगस्त को सम्मान समारोह एवं स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम शाम 3:00 बजे से डी मार्किस बैंकटहॉल फतेहाबाद रोड में किया जाएगा। 
बैठक में उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, मनोज बंसल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, प्रदीप वार्ष्णेय, महेंद्र सिंघल, श्रीकिशन गोयल, शलभ शर्मा और अनेक सदस्य उपस्थित थे।
___________________________
नगर निगम के संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का प्रदर्शन 
आगरा, 27 जुलाई। नगर निगम में कार्य आउटसोर्सिंग और संविदा सफाई कर्मचारियों के अलावा मोहल्लों में सफाई का कार्य कर रहे निजी सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर नगर निगम जल कर विभाग कर्मचारी संघ ने आज नगर निगम जमकर प्रदर्शन किया।
बड़ी संख्या में आउटसोर्सिंग और संविदा के कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर सिंह के नेतृत्व में नगर निगम पहुंचे और जमकर नारेबाजी की, अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने कर्मचारियों को ज्ञापन ग्रहण कर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया ।
कर्मचारी नेताओं ने नगर आयुक्त के नाम संबोधित ज्ञापन में कर्मचारियों के पीएफ, रविवार का साप्ताहिक अवकाश, समान काम के बराबर समान वेतन और नगर निगम कर्मचारियों को सदन में आतंकवादी कहने पर कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर सिंह वाल्मीकि चौधरी धर्मराज आजाद सिंह वाल्मीकि रंजीत वाल्मीकि  सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष कर्मचारी मौजूद थे ।
________________________
मंडलायुक्त ने देखीं शिल्पग्राम की व्यवस्थाएं
आगरा, 27 जुलाई। नवागत मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने एडीए तथा पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शिल्पग्राम परिसर का भौतिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मंडलायुक्त ने गाइड्स के बैठने की व्यवस्था, मल्टी लेवल पार्किंग की क्षमता वृद्धि करने के निर्देश दिए।  शिल्पग्राम के शौचालयों में गंदगी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इस अवसर पर एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, एडीए सचिव गरिमा सिंह, संयुक्त आयुक्त पर्यटन अविनाश मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
______________________________
थाने पहुंचकर फिर भिड़ गए दो पक्ष 
आगरा, 27 जुलाई। प्रधानी के चुनाव की रंजिश मानने वाले दो पक्ष जमीन पर कब्जे का आरोप लगाते हुए भिड़ गए। झगड़े में पुलिस ने प्रधानपति आकाश एवं लक्ष्मीनारायन पक्ष के चार लोगों का शांतिभंग में चालान किया था। थाने पहुंचने पर दोनों पक्ष थाने के गेट पर फिर भिड़ गए। 
मामला बाह थाने का है। सोमवार को गौरव कुमार के नेतृत्व में टीम आरोपी आकाश, मान सिंह, लक्ष्मी नारायन, भूरी सिंह को मेडिकल कराने के लिए सीएचसी लेकर जा रही थी। थाने के गेट पर ही दोनों पक्षों में गाली गलौज और मारपीट होने लगी। पुलिस टीम के प्रेम सिंह, राजवीर, रनवीर, विजय सिंह ने बीच बचाव किया तो उनसे भी धक्कामुक्की और हाथापाई कर दी। 
गेट पर आपस में भिड़े आरोपियों का भीड़ तमाशा देखती रही। बाह पुलिस ने मामले में शांति व्यवस्था भंग करने और सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। शांतिभंग में चालान किए गये चारों आरोपियों को एसीपी रविंद्र प्रताप सिंह ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।
_____________________________
मकान की छत गिरने से पांच लोग घायल 
आगरा, 27 जुलाई। शाहगंज क्षेत्र में भोगीपुरा में एक मकान की छत गिरने से पांच लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। उन्होंने घायलों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा।
भोगीपुरा में अशरफ पुराने मकान के ऊपर नया कंस्ट्रक्शन करा रहा था। नीचे की मंजिल पर छत गार्डर और पत्थर की बनी हुई थी। छत ऊपर मजदूर चिनाई कर रहे थे तभी अचानक छत भरभरा कर गिर पड़ी। हादसे में इशरत, शहजाद, शानू, धर्मेंद्र और राजू छत के साथ नीचे चले गए और जख्मी हो गए। सभी का एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे में कई अन्य लोगों की जान बाल-बाल बच गई। मकान मालिक अशरफ की पत्नी को भी चोटें आई हैं। हादसे के बाद शाहगंज थाने की भोगीपुरा चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments