खबरें आगरा की -2....

अतिरिक्त सचिव से मिले जूता कारोबारी
आगरा। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) को लेकर जूता उद्यमियों का गतिरोध लगातार जारी है। सोमवार को जूता कारोबारियों की संस्था फ्रेटर्निटी ऑफ़ आगरा फुटवियर मैन्यूफैक्चर्स (एफएएफएम) का एक प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली में डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ़ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड के अतिरिक्त सचिव  राजीव ठाकुर से मिला और अपनी मांगें रखीं।
एक पीपीटी के माध्यम से एफएएफएम के अध्यक्ष कुलदीप कोहली ने जूता उद्यमियों का पक्ष रखा। सचिव ने मुद्दे को गंभीरता से सुना और आवश्यक कदम उठाने की बात कही। 
एफएएफएम के पदाधिकरियों ने खरीदारों के लिए डीपीआईआईटी के माध्यम से एक अधिसूचना या बयान जारी करने का अनुरोध किया, ताकि नीति स्पष्ट होने तक ऑर्डर न रोकें और आगामी सीज़न के लिए सामान की आपूर्ति कर सकेंगे। प्रतिनिधिमंडल में संचित मुंजाल, समीर ढ़ींगरा, नकुल मनचंदा, मनीष लूथरा, रोमी मगन शामिल रहे।
____________________________

कैंट रामलीला का अभ्यास 20 अगस्त से
आगरा। उत्तर मध्य रेलवे संस्थान पर आयोजित होने वाली रामलीला को लेकर महत्वपूर्ण बैठक अटल चौक आगरा कैंट पर आयोजित की गई। बैठक में रामलीला की तैयारियों पर चर्चा की गई। फैसला लिया गया जल्दी ही मंडल रेल प्रबंधक से प्रतिनिधिमंडल मिलेगा।
रामलीला के भव्य आयोजन को लेकर बैठक के दौरान श्री रामलीला समिति के गठन पर भी चर्चा की गई।  साथ ही अभ्यास पर भी विचार विमर्श किया गया। आगरा कैंट रेलवे संस्थान पर होने वाली रामलीला में रेलवे कर्मचारी, पूर्व रेलवे कर्मचारी और कर्मचारियों के बच्चों सहित आसपास के बच्चे अभिनय करते हैं। तय किया गया कि रामलीला का अभ्यास 20 अगस्त से प्रारंभ किया जाएगा। बैठक में राकेश कनौजिया पार्षद, मनोज सिंह, डीपी राठौर, सुनील गोयल,  रामकुमार, प्रमोद उपाध्याय, राजेश खन्ना, भगवान दास, पुष्पेंद्र सिंह, डॉ राजीव शर्मा, विनोद मौर्य, दिनेश शर्मा, जेके शर्मा, सत्यनारायण बघेल आदि मौजूद थे
____________________________

सड़क सुरक्षा पखवाड़े का समापन
आगरा। परिवहन विभाग द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का सोमवार को समापन हो गया। एमपीएस स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिव कुमार मिश्रा, वीरेन्द्र गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता सहित स्कूल के अध्यापक और छात्र छात्राओं साहित स्कूल स्टाफ के सदस्य मोजूद थे। अतिथियों को स्कूल की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
_______________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments