खबरें आगरा की -2........
आगरा, 28 जुलाई। शहर मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में आज शुक्रवार को एमफिल की एक छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया। उसने अधिक संख्या में स्लीपिंग पिल्स खालीं। छात्रा को गंभीर अवस्था में एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया।
दिल्ली की रहने वाली छात्रा सोनी वर्मा मानसिक आरोग्यशाला में एमफिल द्वितीय वर्ष की छात्रा है। सुबह उसे अचेतावस्था में पाया गया। अस्पताल प्रशासन ने तत्काल एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया। वहां से उसे मेडिसिन विभाग में शिफ्ट किया गया। छात्रा की हालत स्थिर बताई गई है।
सूत्रों की मानें तो छात्रा कई दिनों से अवसाद में चल रही थी। मानसिक आरोग्यशाला के प्रमुख अधीक्षक डा. दिनेश राठौर का कहना है कि इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं। छात्रा देर तक जागकर पढ़ रही थी। नींद न आने पर उसने नींद की अधिक दवाएं खा लीं। अभी तक की जांच में यही सामने आया है।
________________________________
आगरा, 28 जुलाई। वंदे भारत ट्रेन पर खेल-खेल में एक बच्चे ने पत्थर मारे थे। धौलपुर आरपीएफ ने तीन बच्चों को हिरासत में लिया। पूछताछ में एक बच्चे ने गलती स्वीकार की। काउंसिलिंग के बाद बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। इस बीच आरपीएफ आगरा ने रेल ट्रैक से दूर रहने को लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया है।
गौरतलब है कि भोपाल से हजरत निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत पर विगत 26 जुलाई की सुबह 11.15 बजे मनिया से जाजऊ के मध्य पत्थर मारे गए थे। इससे सी-7 कोच में सीट नंबर 13 व 14 की खिड़की टूट गई थी। आरपीएफ ने ट्रेन में बाहर की तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। आरपीएफ ने जांच में पाया कि तीन बच्चे ट्रैक के किनारे खेल रहे थे। खेल-खेल में एक बच्चे ने दो पत्थर तेजी से ट्रेन की तरफ फेंके।
आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट अनुभव जैन ने बताया कि एक पत्थर कोच की खिड़की और दूसरा दरवाजे पर लगा। तेजी से लगे पत्थर से ही खिड़की का शीशा टूट गया। बच्चे को प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड धौलपुर राजस्थान में पेश किया गया।
कम उम्र होने के चलते कार्रवाई नहीं की गई। परिजन ने बच्चे का आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किया। काउंसिलिंग के बाद बच्चे को परिजन को सौंप दिया गया।
________________________________
आगरा, 28 जुलाई। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने होटल रमाडा के निकट इनर रिंग रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने बार-बार निर्माण की समय सीमा बढ़ाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा कांट्रेक्टर से एक माह में फ्लाईओवर निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए, लेकिन संबंधित कांट्रेक्टर द्वारा अतिरिक्त एक माह और दिए जाने की अनुमति मांगने पर उन्होंने चेतावनी के साथ दो में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने आगरा सेल्फी प्वाइंट, चौपाटी, जोनल पार्क तथा एंपीथियेटर का भी निरीक्षण किया। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, सचिव गरिमा सिंह तथा संबंधित विभाग के अभियंतागण मौजूद रहे।
________________________________
Post a Comment
0 Comments