खबरें आगरा की-2.......
आगरा, 23 जुलाई। गुरुद्वारा गुरू का ताल में सेवादार गुरनाम सिंह लापता हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो खालिस्तान समर्थक के खिलाफ मुकदमा लिखाने पर लगातार जान से मारने की धमकी मिलने की बात कह रहे हैं। वो कह रहे हैं कि उनकी हत्या कर दी जाएगी। ऐसे में वो खुद सुसाइड कर रहे हैं। गुरनाम सिंह कह रहे हैं कि उनसे जबरन समझौता लिखवाया गया था। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। हालांकि रविवार को कुछ लोगों ने गुरनाम सिंह के समाज के एक व्यक्ति के संपर्क में होने का दावा किया।
सिकंदरा थाने में गुरु का ताल में सेवादार हरनाम सिंह ने राजवीर सिंह उर्फ राजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। राजवीर सिंह ने अपने वाट्स एप स्टेटस पर खालिस्तान समर्थन किया था। इसमें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के साथ समाज के कई प्रबुद्ध लोगों के खिलाफ अपशब्द भी लिखे गए थे। गुरुनाम के पिता धनौली गुरुद्वारा के प्रधान सेवादार का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से गुरनाम सिंह पर दवाब बढ़ने लगा था। जबरन उससे समझौता लिखवाया गया है। बेटे की जान को खतरा है। वो शनिवार से लापता है।
गुरनाम सिंह ने अपने पिता को एक वीडियो भेजा है। ये वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें गुरनाम सिंह कह रहा है कि जो मुकदमा लिखवाया था, उसमें जबरन समझौता लिखवा लिया। आरोपी से माफीनामा भी नहीं लिखवाया। उस समय कौन मौजूद था, ये सीसीटीवी में दिखाई दे जाएगा। गुरु तेज की तरह उसे भी परेशान किया जा रहा है। जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अब वो सुसाइड करने जा रहा है।
पिता ने वाट्स एप ग्रुप में मांगी मदद गुरनाम सिंह के पिता ने बेटे के लापता होने के बाद सिख समुदाय के वाट्स एप ग्रुप में मदद मांगी है।
गुरनाम का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गुरुद्वारे के सीसीटीवी खंगाले हैं। इसमें गुरनाम अकेले ही गुरुद्वारे से बाहर जाता दिखाई दे रहा है। इसके आगे के कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
_______________
आगरा। शहर के एक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक वर्ष के बालक की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। डॉक्टरों पर लापरवाही से इलाज करने आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। मामला राजपुर चुंगी क्षेत्र में शहीद नगर पुलिस चौकी के पास स्थित मोहनिया हॉस्पिटल का है।
यहां देर शाम एक बालक की इलाज के दौरान मौत होने पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण उनके बच्चे की जान चली गई। हॉस्पिटल के रास्ता किया जाम कर डॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी की।
बालक के पिता का आरोप था कि डॉक्टर ने पैसों की कमी के कारण इलाज नहीं किया, इसलिए उसके बच्चे की मौत हो गई। घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस और परिजनों की बीच नोकझोंक होने लगी। समझदार लोगों ने किसी तरह जाम खुलवा दिया।
हंगामा शांत करने के लिए पीड़ित परिजनों को आश्वासन दिया गया कि उनकी डॉक्टर से शांतिपूर्वक वार्ता कराई जाएगी। बच्चे की जान चली गई। अब वापस नहीं लौटेगी। एक ही रास्ता बचा है कि डॉक्टर से समझौता करा लो। परिजनों को हॉस्पिटल के अंदर बुलाया गया और पूछा गया कि आपको क्या चाहिए, कितने पैसे चाहिए। इस पर परिजनों की तरफ से पांच लाख रुपये की डिमांड रखी गई। इसका हॉस्पिटल स्टाफ ने वीडियो भी बना लिया। जब परिजनों ने पांच लाख मांगे तो स्टाफ ने धक्का मारकर सभी को बाहर निकाल दिया और कहा अब वीडियो बन गई है। एक धेला भी नहीं मिलेगा।
___________
रोटरी क्लब आगरा नियो ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
आगरा। रोटरी क्लब आगरा नियो ने सिंघल हॉस्पिटल एंड टेस्ट ट्यूब सेंटर, सेक्टर-4आर, आवास विकास में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में निःशुल्क परामर्श, निःशुल्क दवा वितरण, निःशुल्क ब्लड शुगर व बीपी जांच की
व्यवस्था की गयी। इसके अलावा खून की सभी प्रकार की जांच पर पचास प्रतिशत की छूट और अल्ट्रासाउंड स्कैन, ईसीजी, एक्स-रे इमेजिंग पर तीस प्रतिशत की छूट भी प्रदान की गई। शिविर में कुल मरीज 210 से अधिक पंजीकृत हुए, जिनमें अधिक संख्या में आई-फ्लू और कई वायरल, खांसी और सर्दी के पाए गए।
नेत्र विशेषज्ञ डॉ कौस्तुभ साने ने अकेले 100 से अधिक मरीजों को मुफ्त परामर्श दिया, उनके अलावा डॉ रोहित जैन, डॉ अजय अरोड़ा, डॉ वरुण अग्रवाल, डॉ करन रावत, डॉ अनुश्री रावत, डॉ अंकुर बंसल, डॉ अनुभव गोयल, डॉ हेमेंद्र विक्रम सिंह, डॉ वी के सोनकर, डॉ राहुल निजारा, डॉ पंकज नगाइच, डॉ अनूप दीक्षित, डॉ सुमित गुप्ता, डॉ अभिनव चतुर्वेदी, डॉ शैली सिंह, डॉ पी के सिंह, डॉ गौरव शर्मा ने अपनी सेवाएं दीं। डॉ. योगेश सिंघल और डॉ. अर्चना सिंघल ने अपने परिसर सिंघल हॉस्पिटल एंड टेस्ट ट्यूब सेंटर में व्यवस्थाएँ की। अंत में क्लब के अध्यक्ष डॉ. कुशल सिंह एवं सचिव यतेश सिंह ने स्वास्थ्य शिविरों की जानकारी दी।
_________________________
Post a Comment
0 Comments