मनी एक्सचेंजर से 17 लाख की लूट का खुलासा
आगरा, 05 जुलाई। शहर के फतेहाबाद रोड पर मनी एक्सचेंजर को गोली मारकर 17 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने वारदात के मास्टरमाइंड सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे लूटी गई पांच लाख की विदेशी
पुलिस के अनुसार, मनी एक्सचेंजर से लूट की योजना बेहद ही हाईटैक तरीके से तैयार की गई थी, जिससे पुलिस उन तक नहीं पहुंच सके। मास्टरमाइंड ने स्नैपचैट के जरिए दिल्ली के गैंग से संपर्क किया। उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि लूट की साजिश वंश और कृष्णा ने रची थी। दोनों लोग 12 लाख जुए में हार गए थे। कर्ज को एक झटके में उतारने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसके लिए उन्होंने दिल्ली के गैंग से स्नैपचैट पर संपर्क किया था। फिर उसी गैंग के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपियों से पांच लाख की विदेशी मुद्रा, दो चार पहिया वाहन, तमंचे कारतूस और कारतूस के खोखे बरामद किए हैं। वहीं पुलिस अब फरार तीन बदमाशों की तलाश कर रही है। आगरा पुलिस कमिश्नर डॉक्टर प्रतिंदर सिंह ने इस मामले का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की।
___________________
Post a Comment
0 Comments