पेटीएम के बहाने चिकित्सक को 1.22 लाख का चूना
आगरा, 02 जुलाई। साइबर अपराधियों ने एक चिकित्सक को पेटीएम बॉक्स लगवाने का झांसा देकर उनके खाते से नौ बार में 1.22 लाख रुपये निकाल लिए। चिकित्सक ने शाहगंज थाने में केस दर्ज कराया है।
चिकित्सक न्यू शाहगंज निवासी हैं। उनका क्लीनिक कारगिल चौराहे के पास है। चिकित्सक ने बताया कि 23 मई को उनके पास एक फोन कॉल आई। उसने खुद को पेटीएम कंपनी का कर्मचारी बताया और कहा कि आपके क्लीनिक पर पेटीएम का बॉक्स नहीं लगा है। बॉक्स की मदद से आने वाली धनराशि की जानकारी मिल जाती है। वह उसकी बातों में आ गए और निजी जानकारी दे दी।
आरोप है कि इसके बाद उनका पेटीएम हैक हो गया। इसके बाद खाते से रुपये निकलने लगे। नौ बार में 1.22 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। जब उन्हें जानकारी हुई तो उन्होंने उस व्यक्ति से बात की। मगर, उसने रुपये लौटाने से मना कर दिया। बाद में वह साइबर सेल में शिकायत करने गए। पेटीएम कंपनी को भी जानकारी दी। मगर, कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनकी रकम अब तक वापस नहीं मिल सकी है। शाहगंज पुलिस का कहना है कि साइबर सेल की मदद से विवेचना कर कार्रवाई की जाएगी।
साइबर सेल के प्रभारी सुल्तान सिंह का कहना है कि साइबर अपराधी रोजाना किसी न किसी तरीके से लोगों को शिकार बनाते हैं। जागरूकता ही बचाव करा सकती है। मोबाइल पर बैंक अधिकारी, फाइनेंसकर्मी, पेटीएम कंपनी का कर्मचारी बताने वालों से सावधान रहना चाहिए। उन्हें किसी तरह की निजी जानकारी नहीं दें। ओटीपी नहीं बताना चाहिए। अगर, कॉल करके कोई लॉटरी का झांसा देता है तो भी बातों में नहीं आए। ठगी होने पर सबसे पहले साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें।
___________________________
Post a Comment
0 Comments