आगरा में जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान लोग रथ के नीचे फंसे, बड़ा हादसा टला

आगरा, 20 जून। शहर में आज मंगलवार को निकाली जा रही जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान अचानक महिलाओं और बच्चों समेत करीब 50 लोग रथ के नीचे फंस गए। चीख-पुकार मच गई। बड़ी मुश्किल से सभी को बाहर निकाला गया। लोगों को हल्की चोटें आई हैं।
यह रथयात्रा बल्केश्वर महादेव मंदिर से निकाली जा रही है। रथ यात्रा में शामिल होने लिए महादेव मंदिर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर के मुख्य गेट पर रथ खड़ा था। रथ के बिल्कुल पास एक छोटा मंच बना था। जिस पर ढोल-ताशे बज रहे थे।
सैकड़ों भक्त रथ को खींचने के लिए रस्सा हाथ लेकर खड़े थे। अचानक रस्सा खींचने से रथ आगे बढ़ गया, जिससे रथ और मंच के बीच में खड़ी महिलाएं और बच्चे नीचे फंस गए। चीख-पुकार मच गई। वहां मौजूद लोग रथ को रोकने के लिए दौड़े। रथ के नीचे फंसे बच्चों को बमुश्किल खींचकर बाहर निकाला गया।
रथ को पीछे की ओर धकेला। तब जाकर बीच में फंसी महिलाओं को बाहर निकला जा सका। रथ के नीचे से बचाई गई एक महिला श्रद्धालु ने कहा कि वह नीचे आ गई थीं, वो तो अंतिम समय पर रथ रुक गया, अन्यथा गंभीर चोट आतीं।
महिलाओं के बीच में फंसने से वहां मौजूद कार्यकर्ताओं के हाथ-पांव फूल गए। गनीमत रही कि समय रहते रथ को और आगे बढ़ने से रोक लिया गया, नहीं तो गंभीर हादसा हो सकता था।
यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल रहे। रथयात्रा में शामिल होने के लिए दोपहर दो बजे भक्तों की भीड़ जुट गई थी। शाम चार बजे तक बल्केश्वर महादेव मंदिर मार्ग पूरी तरह से भक्तों से भर गया। भक्त ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूम रहे थे। 
____________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments