खबरें आगरा की-2.........
आगरा, 29 जून। चैम्बर भवन में सायं 4.30 बजे रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं वृक्षारोपण प्रकोष्ठ तथा स्मार्ट सिटी प्रकोष्ठ की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की विधियों को अपनाने पर गहरी चिंता व्यक्त की गई।
अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग की पद्धति को बहुत कम अपनाया जा रहा है। जिससे आवश्यकतानुसार भूगर्भ जलस्तर रिचार्ज नहीं हो रहा है और चिंता व्यक्त की कि दिनों दिन भूगर्भ जलस्तर में गिरावट आ रही है। रेन वाटर हारवेस्टिंग एवं वृक्षारोपण प्रकोष्ठ के चेयरमैन गोपाल खण्डेलवाल ने कहा कि घटते भूगर्भ जलस्तर की ओर जागृति लाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। अजीत फौजदार ने कहा कि रेन वाटर हारवेस्टिंग पद्धति बहुत कम खर्चे से व सुगमतापूर्वक भी सम्भव है। पूर्व अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा कि इस पद्धति को शहर के मुख्य पार्कों में अपनाया जा सकता है और इससे वाटर रिचार्ज का बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। के सी जैन ने कहा कि आगरा में कहां कितना भूगर्भ जलस्तर घटा है और कहा कितना बढ़ा है इसकी जानकारी प्राप्त की जाये।
बैठक में बताया गया कि सिकन्दरा रजवाह से शास्त्रीपुरम में जलाशय बनाए जाने के लिए 30 जून को चैम्बर का एक प्रतिनिधिमंडल मंडलायुक्त से मिलेगा। इस दौरान शहर केसौंदर्यीकरण करने आदि विषयों पर भी वार्ता की जायेगी।
बैठक में अनिल अग्रवाल, मनोज बंसल, योगेश जिन्दल, सीताराम अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, शलभ शर्मा, राजीव सक्सेना, हरविजय सिंह वाहिया, अजय कक्कड़, राममोहन कपूर भी उपस्थित थे।
________________________
आगरा, 29 जून। जिले की बेटियां अब जल्द बसों को चलाते हुए नजर आएंगी। परिवहन निगम ने इसके लिए ट्रेनिंग कोर्स शुरू किया है। यूपीएसआरटीसी अब महिलाओं को बस चलाने का प्रशिक्षण दे रहा है। मुफ्त प्रशिक्षण में खाने - रहने की सुविधा के साथ भत्ता भी दिया जा रहा है और प्रशिक्षण के बाद उन्हें नौकरी भी दी जायेगी।
आगरा परिवहन निगम में अभी तक महिला परिचालक तो काम कर रही थी पर महिला बस चालक नहीं थी। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के किए कौशल विकास मिशन के तहत अब महिलाओं को हेवी लाइसेंस व्हीकल यानी बस चलाने का भी मौका मिलने जा रहा है।
रोडवेज महाप्रबंधक ब्रह्म कुमार के अनुसार प्रशिक्षण संस्थान में महिला चालकों को पहले लाइट मोटर व्हीकल ड्राइवर का तीन माह का लेवल 3 प्रशिक्षण लेना होगा और फिर कमर्शियल व्हीकल ड्राइवर का चार महीने का ट्रेनिंग कोर्स करना होगा। इसके बाद उन्हें 17 माह तक कानपुर प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनिंग लेनी होगी।
कोर्स के दौरान प्रशिक्षार्थी महिला को छः हजार भत्ता और रहने खाने की व्यवस्था भी दी जायेगी। आवासीय हास्टल में रहकर कोर्स करने के बाद उनके हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस दिए जायेंगे और उन्हें परिवहन निगम संविदा पर चालक के रूप में नियुक्ति भी देगा।
___________________________________
आगरा, 29 जून। शहर में आज मानसून की पहली बारिश हुई, लेकिन जितनी तेजी से बारिश हुई, उसी तेजी के साथ नगर निगम के दावे नालों में बह गए। नगर निगम के सफाई के दावों की पोल खुल गई। मानसून की पहली बारिश में ही आगरा के अलग-अलग जगहों पर जलभराव देखने को मिला
शास्त्रीपुरम, सेंट जॉन्स, बलकेश्वर मंदिर मार्ग, बिजली घर चौराहा के पास की हालत और भी ज्यादा खराब हैं। यहां पहली बारिश में ही लोगों के घरों के सामने पानी भर गया। कई घरों में गंदा पानी भी घुस गया।
गंदे नाले का पानी घरों में भर गया है। लोगों को निकलने में दिक्कत हो ही रही है। साथ ही साथ जलभराव की वजह से अब इसमें मच्छर भी पनपेंगे। लोगों का आरोप है कि अगर नगर निगम समय रहते तैयारी करता, साफ-सफाई करता या फिर नालों की हालत को ठीक करता तो शायद यह दिन नहीं देखने पड़ते।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments