विधायक के बेटे पर एक और मुकदमा
आगरा, 30 जून। फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा के बेटे पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। इस बार विधायक के बेटे ने दूसरी शादी कर शोषण करने के मुकदमे को वापस लेने के लिए पत्नी का पीछा करने और डराने-धमकाने के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ताजगंज निवासी महिला ने विधायक के बेटे लक्ष्मीकांत वर्मा पर मुकदमा दर्ज कराया है। महिला विधायक की दूसरी पत्नी होने का दावा करती है। पहले भी विधायक के बेटे पर मुकदमा दर्ज करा चुकी है। महिला ने आरोप लगाया था कि साल 2003 में विधायक के बेटे ने दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया था। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सालों तक शारीरिक शोषण करता रहा। इसके बाद उसने शादीशुदा होते हुए भी मंदिर में उसके साथ शादी कर ली।
विधायक के बेटे ने उसे ताजगंज में एक मकान दिला दिया था। वहां पर उसके साथ जबरदस्ती करता था। उसके दो बच्चे पैदा हुए और उनमें से एक दिव्यांग है। आरोपी पालन-पोषण के लिए पैसे नहीं देता है और शिकायत पर मारपीट और जान से मारने की धमकी दे रहा है। मामला चर्चा में आने के बाद पुलिस ने विधायक और उसके बेटे पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
विधायक छोटेलाल ने बेटे के दूसरी शादी करने के बाद उससे संबंध खत्म कर देने की बात कह कर खुद को निर्दोष बताया था। मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है।
विधायक के बेटे लक्ष्मीकांत की कथित दूसरी पत्नी ने नया आरोप लगाते हुए कहा कि वह बच्चों को पालने के लिए शिक्षिका की नौकरी कर रही है। विधायक का बेटा आए दिन उसका पीछा करता है और शराब पीकर लाइसेंसी रिवाल्वर के दम पर धमकियां देता है।
विगत 16 जून को स्कूल से वापस आते वक्त लक्ष्मीकांत ने अपनी कार से पीछा शुरू कर दिया। पीड़िता ने जैसे-तैसे घर पहुंच कर खुद को बचाया। आरोपी से उसे और उसके बच्चों को जान का खतरा है। आरोप है कि जो मुकदमा चल रहा है। उसे वापस लेने के लिए धमकाया जा रहा है। थाना ताजगंज पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
___________________________
Post a Comment
0 Comments