खबरें आगरा की .........
आगरा, 27 जून। एमएसएमई विकास विभाग के उपनिदेशक ब्रजेश यादव ने मंगलवार को कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम देश के निर्यात में 30 प्रतिशत योगदान दे रहे हैं और देश के विनिर्माण क्षेत्र में 45 प्रतिशत का योगदान कर रहे हैं।
ब्रजेश यादव मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर पीपीडीसी, फाउंड्रीनगर सभागार में एम.एस.एम.ई. विकास विभाग एवं एमएसएमई प्रौद्योगिकी विकास केन्द्र (पीपीडीसी) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर पुष्पेन्द्र सूर्यवंशी, शाखा प्रबंधक एनएसआईसी योजनाओं की जानकारी दी। यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के सहायक महाप्रबंधक तेज पाल सिंह ने ऋण संबंधी शंकाओं का समाधान किया। कार्यक्रम को अभिषेक सिंह, संजय गोयल, संजय गर्ग ने भी संबोधित किया। संचालन नेपाल सिंह ने किया।
____________________________
एत्माद्दौला में पकड़ा अवैध चिकित्सालय
आगरा। स्वास्थ्य विभाग ने एत्माद्दौला क्षेत्र में निजी आवास के एक कमरे में संचालित हो रहे अवैध चिकित्सीय कार्य होता पकड़ा। निजी आवास में अंदर के कमरे में अपंजीकृत झोलाछाप महिला द्वारा गर्भवती महिलाओं का इलाज किया जा रहा था।
टीम ने मौके से गर्भपात कराने की दवाइयां व अन्य सामान भी बरामद किया। यहां पर गरीब मजबूर महिलाओं का गर्भपात कराने के साक्ष्य मिले हैं। मरीजों को बोतलें व इंजेक्शन भी लगाए जाते थे। पकड़ी गई महिला ने खुद को नगर निगम से रिटायर्ड कर्मचारी बताया है।
गुप्त सूचना के आधार पर नोडल अधिकारी डा पियूष जैन एवम उनकी टीम के द्वारा पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की। आरोपियों के खिलाफ थाना एत्माद्दौला में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया।
_______________________
आगरा, 27 जून। नगर निगम से सेवानिवृत्त सफाई कर्मचारी सुरेंद्र सिंह ने इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है। उन्होंने निगम के लेखाधिकारी पर मेडिकल क्लेम पास नहीं करने का आरोप लगाया है।
पीड़ित का आरोप है कि मेडिकल क्लेम की फाइल में अनावश्यक आपत्तियां लगाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। वह नगर निगम के कई चक्कर लगा चुके हैं। सफाई कर्मचारी सुरेंद्र सिंह वर्ष 2013 में नगर निगम से सेवानिवृत हुए थे।
______________________
आगरा। दयालबाग शिक्षण संस्थान में आज मंगलवार से पांचवां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और 46वीं नेशनल सिस्टम्स कॉन्फ्रेंस (एनएससी) शुरू हो गई, जिसका विषय है, इवैल्यूएशन ऑफ होमो सेपियंस टू होमो स्प्रिच्युअल्स फॉर बेटर बर्डलीनेस।'
उद्घाटन भाषण में संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रेम कुमार कालरा ने कहा कि भारत ने नैतिकता, सामाजिक संवेदनाओं और मूल्यों पर विचारों के विकास का पता लगाया। प्रो. कालरा ने 21 वीं सदी के खतरों के बारे में चिंता व्यक्त की। सत्र की अध्यक्षता एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएमए की प्रोफेसर डॉ. रूप रानी माथुर ने की।
प्रो. प्रेम सरन सत्संगी की विज़न टॉक डॉ. अर्श धीर द्वारा प्रस्तुत की गई। सत्र की अध्यक्षता कील विश्वविद्यालय, जर्मनी के प्रो डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने की। संत (सु) परमैन इवोल्यूशनरी स्कीम के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
दूसरे सत्र में प्रो सुखदेव रॉय, प्रो वंदना शर्मा, प्रो जीपी सत्संगी, प्रो डीके चतुर्वेदी, प्रो राजीव कुमार उपाध्याय, ने विचार रखे। डॉ. अल्फी मोहाने, डॉ. वानी दास धीर डॉ. दयाल प्यारी श्रीवास्तव, डॉ. वानी दयाल धीर, प्रेम प्यारी दयाल, डॉ. अपूर्वा नारायण ने भी व्याख्यान दिए।
_________________________
आगरा। भावना एस्टेट अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जी.पी.अग्रवाल ने टोरंट पावर कंपनी पर अपार्टमेंट निवासियों का अनावश्यक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। अपार्टमेंट निवासियों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया।
अग्रवाल का कहना है कि टोरन्ट पावर ने सोमवार की दोपहर बारह बजे से भावना एस्टेट सिकन्दरा की लाइट काट दी। 458 परिवारों के दो हजार निवासी बच्चों व बुजुर्गों के साथ परेशान होते रहे। एक निवासी तो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। टोरंट पावर में पूछने पर बताया गया कि कालोनी के अन्दर के काम आरडब्ल्यूए करवायेंगे जबकि सभी निवासियों पर टोरंट के सीधे कनेक्शन हैं। कालोनी वासियों ने इसकी पुलिस में शिकायत की। साथ ही जिलाधिकारी को भी शिकायत भेजी गईं। इसके करीब आठ घन्टे बाद लाइट चालू की गई।
_______________________
Post a Comment
0 Comments