भाई ने दुल्हा-दुल्हन समेत पांच को मार डाला, खुद भी जान दी
आगरा, 24 जून। आगरा मंडल के मैनपुरी जिले में किशनी क्षेत्र में एक युवक ने दूल्हा-दुल्हन सहित पांच परिवारीजनों की हत्या कर स्वयं को भी गोली मार ली। इससे शादी की खुशियों वाले घर में बजे चीत्कार मच गई।
किशनी के गांव गोकुलपुर निवासी सुभाष अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका बड़ा बेटा शिववीर नोएडा में कंप्यूटर सेंटर चलाता था, छोटा भाई सोनू और भुल्लन गांव में ही रह रहा था। सोनू की इटावा से शादी तय हुई थी। शिववीर नोएडा से पत्नी डौली के साथ गांव आ गया था।
सोनू की बारात गुरुवार को इटावा गई थी, शुक्रवार सुबह बारात लौटी। दिन भर कार्यक्रम हुए। सोनू और उसकी पत्नी सोनी प्रथम तल पर बने कमरे में सोने के लिए चले गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रात में शिववीर धारदार हथियार लेकर प्रथम तल पर गया, कमरे में सो रहे नवदंपति सोनू और उसकी पत्नी सोनी की गड़ासा से काट कर हत्या कर दी। इसके बाद वह भूतल पर आ गया।
शिववीर ने भूतल पर सो रहे छोटे भाई भुल्लन, बहनोई सुभाष और उसके दोस्त दीपक की भी गड़ासा से काट कर हत्या कर दी। पिता सुभाष और पत्नी डौली पर भी गड़ासा से हमला किया, इससे वे घायल हो गए। लोगों ने शिववीर को पकड़ने की कोशिश की तो वह भाग गया।
शिववीर लोगों से बचकर भागा, वह घर के पीछे पहुंच गया। उसने खुद को गोली मार कर सुसाइड कर ली। छह लोगों की मौत से कोहराम मचा हुआ है। पुलिस जांच में जुटी है।
__________________________
Post a Comment
0 Comments