हाय महंगाई! टमाटर के लिए बैंक से मांगा लोन, कांग्रेस का प्रदर्शन

आगरा, 30 जून। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टमाटर व अदरक की कीमत बढ़ने के विरोध में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ता टमाटर और अदरक के लिए ऋण लेने बैंक पहुंचे। उन्होंने बैंक में ऋण के लिए आवेदन किया। साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ बैंक के बाहर जमकर नारेबाजी की।
गौरतलब है कि टमाटर के दाम 120 रुपए किलो हो गए हैं। इसके अलावा अदरक व अन्य सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं। इसके खिलाफ यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया। एक कार्यकर्ता गले में टमाटर और अदरक की माला पहने था। अन्य कार्यकर्ता हाथों में टमाटर के दाम की तख्तियां लिए हुए थे। दीवानी चौराहे स्थित भारत माता की प्रतिमा से सभी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए केनरा बैंक पहुंचे। यहां बैंक मैनेजर को ज्ञापन देकर जनता को टमाटर के लिए ऋण दिए जाने की मांग की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऋण देने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र भी दिया। 
कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित सिंह का कहना था कि केंद्र सरकार पेट्रोल, घरेलू गैस, तेल और अनाज पर महंगाई कम नहीं कर पाई। महंगाई चरम पर है। तेल, सब्जियां महंगी होने के कारण पहले ही गरीब की थाली खाली थी और अब टमाटर की बढ़ती कीमतों से गरीब आदमी चटनी से भी रोटी नहीं खा पा रहा है। अब वक्त आ गया है कि बैंकों को लोगों को भोजन की व्यवस्था के लिए भी लोन देना चाहिए। 
___________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments