सातवें इंडिया इंटरनेशनल फुटवियर फेयर में सहभागिता करेंगे आगरा के उद्यमी
आगरा, 21 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्तमान में नारा है “यही समय है, सही समय है।” बस यही वो समय है जब हम लोकल को वोकल बनाकर दुनिया में अपना वर्चस्व स्थापित कर सकते हैं। किसी भी उद्योग के लिए रीढ़ की हड्डी की भांति काम करते हैं मेले या फेयर। इसलिए इनमें बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। यह कहना था मुख्य अतिथि पूरन डावर का। उन्होंने आगरा के जूता कारोबारियों को दिल्ली के प्रगति मैदान में लगने जा रहे तीन दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल फुटवियर फेयर में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया।
दरअसल प्रगति मैदान दिल्ली में कंफेडरेशन आफ इंडियन फुटवियर इंडस्ट्रीज (सिफी) एवं इंडियन ट्रेड प्रमोशन आर्गेनाइजेशन(आइटीपीओ) द्वारा आगामी 27, 28 और 29 जुलाई को इंडिया इंटरनेशनल फुटवियर फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इस संदर्भ में प्री लॉन्चिंग समारोह बुधवार को होटल होली डे इन में आयोजित किया गया। सिफी के प्रोग्राम कन्वीनर आलोक जैन, अमित कत्याल, मुकेश गोयल, नकुल मनचंदा ने अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि पूरन डावर ने कहा कि संगठित होकर और आपसी सहयोग से आगे बढ़ेंगे तो पूरी जूता इंडस्ट्री का विकास होगा। खरीददारों को आमंत्रित करें और घरेलू व्यापार को भी विश्व पटल पर स्थापित करें। आयोजन सिफी के प्रोग्राम कन्वीनर आलोक जैन ने कहा कि एक जुलाई से बीआईएस द्वारा फुटवियर उद्याेग पर गुणवत्ता नियम लागू किए जा रहे हैं। इसे देखते हुए उद्योग से जुड़े लोगों को फेयर से लाभ मिलेगा। प्रगति मैदान के हॉल न. 5 एवं 6, जोकि 20,000 एकड़ स्क्वायर एरिया में फेयर लगाया जाएगा। देश के सभी प्रांतों के साथ एशिया के सभी देशाें के व्यापारी भाग लेंगे।
विशिष्ट अतिथि चंदर सचदेवा ने कहा कि जितना अधिक व्यापार मेले में उद्यमी भाग लेते हैं, कारोबार में उतना ही लाभ मिलता है। आगरा डोमेस्टिक फुटवियर एसोसियेशन के अध्यक्ष ओपेंद्र सिंह लवली ने कहा कि ट्रेड फेयर से उद्यमी खरीददारों से रिकनैक्ट होते हैं और स्थायित्व बनता है।
इस अवसर पर दिल्ली से आए पुनीत जैन, मुकेश गोयल, मनीष राजपाल एवं आगरा के उद्यमी अंबा प्रसाद गर्ग, विनोद सीतलानी, जितेंद्र त्रिलोकानी, पिंकी, सुनील बजाज, दीपक पोपटानी, राजू ढींगरा आदि उपस्थित रहे।
एशियाई देशाें के लिए विशेष पैकेज
आलोक जैन ने कहा कि आयोजन में एशियाई देश से जो भी व्यापारी शामिल होने आएंगे उनके लिए तीन दिन और चार के लिए पांच सितारा होटल ठहरने की निशुल्क व्यवस्था होगी। फेयर के तीनों दिन सेमिनार और फैशन शाे भी होगा।
__________________________
Post a Comment
0 Comments