खबरें आगरा की.........
आगरा। फतेहपुर सीकरी से सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा जलशक्ति मंत्रालय की कमेटी के सदस्य राजकुमार चाहर ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र में पिछले चार वर्ष में हुए विकास कार्यों को गिनाया। उन्होंने बताया कि सबसे प्रमुख कार्य है संपूर्ण जनपद के लिए 4600 करोड़ रुपये की हर घर जल योजना। इसके तहत 2024 तक हर गांव-बस्ती के हर घर में पाइपलाइन से गंगाजल पहुंचाया जाएगा। 15 जून को टेंडर हो जाएगा।
इसके अलावा आर.ई.एस. और लोनिवि ने 96,704.46 लाख रुपये से 1,259.258 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया है। नया एनएच 321 स्वीकृत कराया है। तीन रेलवे स्टेशन बनाए जाने हैं। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में 99.99 फीसदी गांव पक्की सड़क से जुड़वा दिए गए हुए हैं। आगरा और अलीगढ़ मंडल का पहला बालिका पॉलीटेक्निक कॉलेज बनवाया गया है। फतेहपुरसीकरी की लाइफ लाइन यानी एन.एच- 321 स्वीकृत है। खिलाड़ियों के लिए तीन मिनी स्टेडियम शुरू होने वाले है। दक्षिण बाईपास के पुनर्निर्माण हेतु 125 करोड़ रुपये के टेंडर टेंडर स्वीकृत हो गये हैं। तीन राजकीय इंटर कॉलेज और दो बालिका छात्रावास बनाए गए हैं। बाह में पोस्टमार्टम गृह तैयार हैं।
___________________________
आगरा। देश के विभिन्न पवित्र तीर्थ स्थलों के 108 कलशों से श्रीहरि का बहन सुभद्रा व भाई बलराम संग महाभिषेक 4 जून को कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में किया जाएगा। ज्येष्ठ पूर्णिमा को श्रीजगन्नाथ जी का प्राकट्योत्सव को स्नान पूर्णिमा के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें सैकड़ों भक्तजन भाग लेंगे। इसके उपरान्त श्रीहरि श्रीजगन्नाथ रथयात्रा से दो दिन पूर्व 18 जुलाई को भक्तों को दर्शन देंगे। तब तक के लिए मंदिर के पट बंद रहेंगे। मान्यतानुसार इस समय श्रीहरि के बीमार पड़ जाने के कारण मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं।
कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर में आज पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में मंदिर के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप ने यह जानकारी दी। 20 जून श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव, बल्केश्वर महादेव मंदिर से प्रारम्भ होगी।
___________________________
यूपी स्टेट टेबल टेनिस आगरा में 16 से 18 जून तक
आगरा। जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन की सचिव एवं प्रतियोगिता की आयोजन सचिव डॉ अलका शर्मा के अनुसार 16 से 18 जून तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 36वी जूनियर यू .पी. स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से करीब 350 खिलाड़ी भाग लेंगे प्रतियोगिता की तैयारी शुरू कर दी गई है चैंपियनशिप निम्न आयु वर्गों में आयोजित होगी -
१. हॉप बालक एवं बालिका वर्ग ( ११ वर्ष तक )।
२. कैडेट बालक एवं बालिका वर्ग ( १३ वर्ष तक)।
३.सब जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग (१५ वर्ष तक)।
४. जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग (१७ वर्ष तक)।
________________________
प्रिल्यूड में शुरू हुआ समर कैम्प
आगरा। दयालबाग स्थित प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में सात दिवसीय लीड विथ टेक एज समर कैम्प की शुरुआत हुई। कैम्प का शुभारम्भ सुशील गुप्ता, श्याम बंसल, मनीष राय और डॉ. ईभा गर्ग ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।
समर कैम्प में डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, डेटा एनालासिस, प्रोफाइल बिल्डिंग जैसे तकनीकी नौकरी से जुड़ी लीडरशिप और कम्युनिकेशन स्किल्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैम्प में कुल 30 बच्चों को सिखाया जा रहा है जिसका समापन सात जून को होगा।
______________________
Post a Comment
0 Comments