प्रदेश में संभावनाएं बढ़ रही हैं, उद्योग लगाने का विचार बनाएं

- तीन दिवसीय इंडियन इंडस्ट्री एंड ट्रेड कॉन्क्लेव में उद्योगों पर मंथन शुरू
- केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री बघेल बोले, आगरा बीमार
- राजस्व संबंधी समस्याओं को सुलझाएंगे अवनीश अवस्थी
आगरा, 16 जून। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने आज यहां कहा कि प्रदेश में उद्योगों का माहौल तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमारा देश यदि युवाओं का देश है तो राज्यों में उत्तर प्रदेश सर्वाधिक युवाओं का देश है और इन युवाओं की लगन और मेहनत से प्रदेश विभिन्न उद्योगों का हब बनने की ओर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेशकों का रुझान बढ़ा है, 33 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू हो चुके हैं, जिनकी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी अगस्त-सितंबर में होगी। 
अवस्थी आज शुक्रवार को यहां होटल जेपी पैलेस में शुरू हुए तीन दिवसीय इंडियन इंडस्ट्री एंड ट्रेड कॉन्क्लेव के उदघाटन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश सरकार की कई योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि संभावनाएं बढ़ रही हैं, उद्योग स्थापित करने का विचार बनाएं और तत्काल एमओयू साइन कर दें। सरकार की योजना का लाभ स्वयं चलकर आपके पास आएगा। 
आगरा के उद्यमियों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि चैंबर अध्यक्ष राजेश गोयल ने उन्हें कई मुद्दों के बारे में बताया है, उन्हें शीघ्र सुलझाने का प्रयास किया जायेगा। राजस्व संबंधी समस्याओं को वह व्यक्तिगत रूप से सुलझाएंगे। आगरा डिफेंस कॉरिडोर के लिए प्रयास तेज होंगे। उन्होंने निवेशकों से कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास उद्योग लगाएं। वहां जमीनों का अधिग्रहण भविष्य में लाभ देगा। 
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री बोले, आगरा बीमार, उद्योगों से हटे रोक
कॉनक्लेव में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने कहा कि दो एक्सप्रेस वे से जुड़ा होने पर भी हमारा शहर बीमार है। विभिन्न रोकों के कारण यहां का उद्योग जगत विकास नहीं कर पा रहा। उद्योगों को श्रेणियों से हटाकर उन्हें विकसित होने दिया जाए। औद्योगिक क्षेत्र के लोगों को नियमों की जानकारी दें। पालन करवाएं लेकिन रोक न लगाएं। 
रोजगार के क्षेत्र में बड़ी छलांग-श्याम जाजू
समिट इंडिया लि. के चेयरमेन एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। मेक इन इंडिया के अन्तर्गत रोजगार के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगी है। आज चीन से अधिक आर्थिक ग्रोथ रेट हो चुकी है। 
उद्योगों को गृहकर में छूट मिले- राकेश गर्ग 
उप्र लघु उद्योग निगम लि. के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग ने फ्लैटेड इंडस्ट्री कॉम्पलेक्स के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि तीन दिनों के भीतर 48 बुकिंग हो चुकी हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि उद्योगों को गृहकर में छूट मिले साथ ही इंडस्ट्री में किसी तरह की दुर्घटना होती है तो मुकदमा सीधे 304 में दर्ज न किया जाए। पहले जांच हो उसके बाद मुकदमा दर्ज हो।
कार्यक्रम समन्वय समिति के अध्यक्ष राजेश गोयल ने स्वागत भाषण दिया और जिले के औद्योगिक विकास में आयोजन के महत्व को बताया। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भुवेश अग्रवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम की समीक्षा आयोजन समिति के अध्यक्ष पूरन डावर ने की। संयोजक मनीष अग्रवाल ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन में 20 से अधिक उद्योगों पर चिंतन किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रथम सत्र का संचालन गरिमा सिंह और दूसरे सत्र का संचालन सीए नीतेश कुमार ने किया। 
प्रारंभ में विशिष्ट अतिथि अवनीश अवस्थी, केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, श्याम जाजू, राकेश गर्ग, शेर सिंह (निदेशक  गेल इंडिया), डॉ आरके भारती (संयुक्त निदेशक एमएसएमई), मयूर माहेश्वरी (सीईओ यूपीसीडा), महेश वर्मा (महासचिव समिट इंडिया), आयोजन अध्यक्ष पूरन डावर, कोर्डिनेशन कमेटी के चैयरमेन राजेश गोयल, आयोजन सचिव उमेश शर्मा, मैनेजमेंट कमेटी के चैयरमेन भुवेश अग्रवाल, जस्टिस लोकपाल सिंह व मनीष अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलन किया। इस अवसर पर शोभिक गोयल, सुरेश चंद्र गर्ग, उमेश शर्मा को बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया।
फायर सेफ्टी की जानकारी दी
दूसरे सत्र में डीजी फायर कार्यालय से आए प्रमोद शर्मा ने फायर सेफ्टी के बारे में जानकारी दी। राम मोहन कपूर ने आटोमोबाइल इंडस्ट्री की संभावनाएं बतायीं। दूसरे सत्र में एग्रीकल्चर, फूड प्रोसेसिंग एंड कोल्ड चैन, वेयरहाउस, पॉलीमर प्रोसेसिंग, पावर सेक्टर, फाउंड्री एंड इंजीनियरिंग आटोमोबाइल, रियल एस्टेट इन्फ्रास्ट्रक्चर उद्योगों की समस्याएं रखी गयीं। 
पूरन डावर ने इंडस्ट्री के लिए गैस की समस्या को रखा। मानक तय कर सब्सिडी देने की मांग रखी। उद्योग लगाने के लिए जमीन की उपलब्धता की समस्या भी रखी गयी। सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने इंडस्ट्री से जुड़ी समस्याएं रखीं, उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा योजना विरोधाभासी है। इसका समाधान आवश्यक है। राजेश अग्रवाल और केसी जैन ने भी औद्योगिक विकास के सुझाव दिए।
मयूर माहेश्वरी ने लैंड बैंक योजनाओं के बारे में बताया 
सम्मिट के द्वितीय चरण में नए निवेशक की चर्चा में मुख्य अड़चन भूमि की उपलब्धता को लेकर के सामने आई जिस पर प्राइवेट स्तर पर विकल्पों के साथ में यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी के समक्ष मुकेश कुमार अग्रवाल अध्यक्ष सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन ने फ्री होल्ड करने संबंधित ज्ञापन रखा। इस पर चर्चा करते हुए मयूर माहेश्वरी ने बताया कि आगरा में 1060 एकड़ इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग  कलस्टर के लिए उपलब्ध लैंड बैंक की योजना के बारे में बताया। उन्होंने 283.2 एकड़ के लेदर पार्क का कानूनी विवाद शीघ्र ही न्यायालय से सुलझने की आशा की आशा जताई। माहेश्वरी ने यूपीसीडा द्वारा किए गए नए नीतिगत परिवर्तनों के बारे में विस्तार से बताते हुए समस्याओं को हल करने का प्रयास करने का आश्वासन दिया।
_______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments