खबरें आगरा की......

श्रद्धा सिटी के कई अर्द्धनिर्मित मकान, सड़क तथा प्लॉटों की बाउंड्रीवॉल ध्वस्त
आगरा, 15 जून। विकास प्राधिकरण (एडीए) टीम ने आज गुरुवार को ताजगंज वार्ड में अवैध कॉलोनी के निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यहां बिना मानचित्र स्वीकृत कराए कॉलोनी बनाई जा रही थी। एडीए की टीम ने कई अर्द्धनिर्मित मकान, सड़क तथा प्लॉटों की बाउंड्रीवॉल को ध्वस्त करा दिया।
ताजगंज वार्ड में ऑगस्टाइन स्कूल के पीछे बरोली अहीर रोड पर खसरा नंबर 381-82 में ये अवैध कॉलोनी के निर्माण ध्वस्त किए गए। कॉलोनी श्रद्धा सिटी रेजीडेंसी के नाम से विकसित की जा रही थी। प्लॉटिंग के बाद यहां निर्माण कार्य चल रहा था। कॉलोनी में पक्की सड़क के अलावा कई अर्द्धनिर्मित मकान, गेट, दफ्तर आदि को एडीए की टीम बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया।
एडीए की कार्रवाई के दौरान आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। ध्वस्तीकरण के बाद एडीए ने दोबारा से निर्माण कार्य न करने की हिदायत दी है। 
अवैध निर्माण को लेकर एडीए सख्त रुख अपना रहा है। शहर के बाहरी हिस्सों में अवैध रूप से बनाई जा रहीं कॉलोनियों के निर्माण ध्वस्त किए जा रहे हैं। सिकंदरा, अरतौनी तथा शास्त्रीपुरम क्षेत्र में भी एडीए पिछले दिनों अवैध कॉलोनियों में निर्माण ध्वस्त किए थे। शहर के अदंर भी एडीए अवैध निर्माणों पर कार्रवाई कर रहा है। एडीए द्वारा अवैध निर्माणों की वीडियोग्राफी कराकर सबंधित निर्माणकर्ताओं का नोटिस भी जारी किए गए हैं।
_______________________
आर्यन और संपदा बने प्लेयर ऑफ द मैच
आगरा। मुफीद-ए-आम इंण्टर कॉलेज में विविधा क्रिकेट अकादमी में चल रही इंटर अकादमी जूनियर क्रिकेट लीग में गुरुवार को विविधा क्रिकेट अकादमी ने राधाबल्लभ क्रिकेट अकादमी को छह विकेट से हरा दिया।
राधाबल्लभ क्रिकेट अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए विविधा के खिलाफ 28.1 ओवर में 93 रनों पर ऑल आउट हो गई। आदर्श सिंह  व आशुतोष फौजदार ने 20-20 रन बनाए, अर्जुन और आनंद ने 12-12 रन बनाए। आर्यन चौहान ने 4 विकेट चटकाए, उमा चौधरी ने 2 और दिशा सिंह, संपदा दीक्षित, ताहा और रुद्राक्ष ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी विविधा क्रिकेट अकादमी की टीम ने छक्के चौके जड़ते हुए महज 9.4 ओवर में ही मैच को जीत लिया। नील सिंह ने 38 और संपदा दीक्षित ने 27 रन नाबाद बनाए। राधा वल्लभ के सागर ने 2, दिव्यांश अग्रवाल व आशुतोष फौजदार  1-1 विकेट लिया। मैच के दौरान बलदेव भटनागर , विविधा क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष समीर चतुर्वेदी, सचिव मधूसुदन मिश्रा, कोच राहुल प्रजापति, सुमित, गोविंद बघेल आदि मौजूद रहे।
_______________________
शहर के ट्रैफिक समाधान को होगा इंजीनियरिंग कॉन्टेस्ट, विजेता को मिलेगा एक लाख का इनाम
आगरा। शहर के चौराहाें पर प्रतिदिन, हर पल लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान तभी हो सकता है जब यहां के चौराहाें की इंजीनियरिंग शोध हो और समाधान खाेजा जाए। समाजसेवी राम मोहन कपूर ने इसके लिए इंजीनियरिंग कॉन्टेस्ट की घोषणा की। जिसके विजेता को एक लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा।
यह घोषणा सड़क सुरक्षा पर चर्चा एवं उत्कृष्ट यातायात कर्मियों के सत्कार कार्यक्रम में की गई। मुख्य अतिथि अरुण चंद्र (अपर पुलिस उपायुक्त यातायात), विशिष्ट अतिथि मुरारी लाल गोयल, कैप्टन शीला बहल और वीरेंद्र गुप्ता थे। कार्यक्रम में यातायात पुलिसकर्मियों के लिए वर्दी एवं उपहार भेंट किये गए। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरुण चंद्र ने आश्वासन दिया कि कार्यक्रम में दिए गए सुझावों का आंकलन कर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। 
_______________________
350 बेटियाँ हुईं आत्मनिर्भर
आगरा। महाराजा अग्रसेन सेवा समिति द्वारा लोहा मंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में निम्न मध्यम वर्ग की 350 बेटियों को एक माह तक मेहंदी, सिलाई, ब्यूटीशियन और हस्तशिल्प का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। गुरुवार को शिविर के समापन पर अपने हुनर का सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाली बेटियों को चयनित कर मंच पर उपहार देकर सम्मानित किया। 
_______________________
जगन्नाथ मंदिर पर 18 जून को नयन उत्सव
आगरा। शहर में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पर 18 जून को नयन उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए 16 जून से 20 जून तक पांच दिवसीय श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव की शुरुआत की जा रही है। इस महोत्सव में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ देश-विदेश से सैकड़ों की संख्या में भक्तजन हिस्सा लेने पहुंचेंगे। भगवान के रथ को अपने हाथों से खींचेंगे।
यूथ हॉस्टल में महोत्सव को लेकर पोस्टर विमोचन किया गया। इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष अरविंद स्वरूप ने बताया कि 20 जून को भक्ति भाव के साथ श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन होगा। बल्केश्वर स्थित महादेव मंदिर से यह रथ यात्रा प्रारंभ होगी। और कमला नगर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए इस्कॉन मंदिर रश्मि नगर पहुंचेगी। 
___________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments