एमजी रोड पर मेट्रो अंडर ग्राउंड संचालित हो

आगरा, 15 जून। मेट्रो का संचालन करने के लिए पहला कारीडोर तैयार होने जा रहा है। दिसंबर से आगरा में मेट्रो चलना प्रस्तावित है। अगले चरण में बारी एमजी रोड की है। एम जी रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन के शिशिर भगत का कहना है कि यहां की स्थिति वर्तमान में ही ऐसी है कि ट्रैफिक सुगमता से नहीं चल पा रहा। मेट्रो का काम शुरू हुआ तो हालत फतेहाबाद रोड से भी बदतर हो जायेंगे, सड़क और संकरी हो जाएगी। जरूरी है कि योजना को आज नहीं, भविष्य की जरूरत को देखते हुए बनाया जाए। इसको लेकर एम जी रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन ने एक मीटिंग भी आहूत  की है, जिसका उद्देश्य एम जी रोड पर अडंर ग्राउंड मेट्रो संचालित करने की मांग को लेकर होगी।
शिशिर भगत ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि मेट्रो प्रोजेक्ट के एमजी रोड पर फलीभूत होने से पहले इस पर पुनर्विचार किए जाने की आवश्यकता है। यहां मेट्रो की बजाय, एलीवेटेड रोड के प्रावधान पर ध्यान दिया जाए ताकि शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात मिल सके। एमजी रोड की चौड़ाई ज्यादा नहीं है और न ही इसके चौड़ीकरण की ज्यादा संभावना। ऐसे में यदि भगवान टाकीज चौराहा से लेकर प्रतापपुरा तक एलीवेटेड रोड बनाया जाता है तो ट्रैफिक सुगमता से चलेगा। वहीं मेट्रो प्रोजेक्ट को अंडरग्राउंड किए जाने पर विचार हो, इससे भूमिगत ट्रेन चलेगी और ऊपर दो सड़कें शहरवासियों के वाहनों के लिए। इसका सीधा लाभ यह होगा कि आगामी कम से कम 30 वर्षों तक इस शहर को ट्रैफिक की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।
_________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments