खबरें आगरा की.........

कबीर जयंती पर साहित्य और संगीत का समागम
आगरा। चेतना इंडिया और साहित्य संगीत संगम के संयुक्त तत्वावधान में 'कबीर जयंती' के अवसर पर रविवार को ग्रैंड होटल आगरा कैंट में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। आकाशवाणी दिल्ली की वरिष्ठ समाचार वाचक चंद्रिका जोशी मुख्य अतिथि थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण डंग ने की। मुख्य वक्ता डॉ. आर एस तिवारी 'शिखरेश' थे। 
इस अवसर पर साहित्यकार डॉ प्रभा गुप्ता की दो कृतियों 'बिंदु से सिंधु तक' एवं 'इंद्रधनुष जीवन के' का लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम में उदीयमान दिव्यांग उत्साही स्पोर्ट्समैन 'यश कुमार' का 'चेतना इंडिया' और 'साहित्य संगीत संगम' की ओर से अभिनंदन और सम्मान किया गया। 'साहित्य संगीत संगम' के कला साधकों द्वारा कबीर, डॉ. प्रभा गुप्ता और जीवन चंद्र पंत की रचनाओं की संगीतबद्ध प्रस्तुति की गई।सुशील 'सरित', पूजा तोमर और सुभाष सक्सेना के गायन से श्रोतागण भावविभोर हो उठे। संचालन वरिष्ठ साहित्यकार सुशील 'सरित' ने किया। डॉ.राजेंद्र मिलन ने आभार व्यक्त किया।
___________________
आरबीएस क्रिकेट कैंप का शुभारंभ 
आगरा। आरबीएस क्रिकेट कैंप का रविवार को विधिवत शुभारंभ कॉलेज ग्राउंड पर हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. हेमेंद्र चतुर्वेदी और विशिष्ट अतिथि कॉलेज प्राचार्य प्रो. विजय श्रीवास्तव रहे। आयोजन सचिव डॉ. ख्वाजा निशात हुसैन और संयुक्त सचिव गौरव चतुर्वेदी ने बताया कि कैंप 26 जून तक चलेगा। संचालन सौम्या मिश्रा ने किया। इस मौके पर पूर्व प्राचार्य यदुवीर सिंह चौहान, प्रो. रणवीर सिंह, बल्देव भटनागर, डॉ. रविशंकर ङ्क्षसह, कॉलेज के खेलकूद सचिव डॉ. धनंजय सिंह मौजूद रहे। कैंप में अरुण खंडेलवाल, नईमुद्दीन, शिवेंद्र यादव, अफसर हुसैन, सौरव सिंह, गौरव सिंह, अलाउद्दीन,  सतेंद्र यादव, अनुपम गौतम, शाहरुख और मौमिन हुसैन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।
__________________________
कीठम के जंगल में फिर लगी आग
आगरा। एक सप्ताह के भीतर ही कीठम के जंगल में रविवार को पुनः आग लग गई। वन विभाग के क्षेत्र के निकट स्थित उद्यान विभाग और ग्राम समाज की जमीन पर यह आग लगी। कर्मचारियों को जानकारी हुई तब तक आग दस बीघा क्षेत्र में फैल चुकी थी।
आग से विलायती बबूल, झाड़ियां सहित कई वन्यजीव जल गए। एक जंगली शूकर मृत देखा गया।
___________________________
हाथीघाट पर डूबे चारों युवकों के शव मिले
आगरा। यहां हाथी घाट पर शनिवार को नहाने के दौरान डूबे चारों युवकों के शव पीएसी गोताखोरों ने बरामद कर लिए हैं। ताजमहल के पीछे दशहरा घाट पर सुबह सबसे पहले तुषार का शव मिला था। बाद में दो अन्य युवकों सोनू और सचिन के भी शव दशहरा घाट पर गोताखाेरों को मिले। रितिक का शव हाथी घाट पर रेलवे पुल के पास मिला।
नौलक्खा सदर के रहने वाले रितिक,  तुषार, सोनू और सचिन शनिवार को हाथी घाट रेलवे पुल के पास यमुना में नहाते समय डूब गए थे। पीएसी के गोताखोर उनकी तलाश में जुटे थे। 
यमुना में जिस जगह चारों मित्र शनिवार को डूबे, वहां गहरे गड्ढे हैं। नदी में नहाने वालों को उनका अनुमान नहीं हो पाता। वह कुछ कदम चलने के बाद ही 10 से 15 फीट गहरे इन गड्ढों में फंसकर अपनी जान गंवा बैठते हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि शनिवार को भी चारों मित्र भी इन गड्ढों में फंस गए थे। नौलक्खा से चारों मित्र वृद्धा के शव के अंतिम संस्कार में आए थे। चारों मित्र होटलों में काम करते थे।
_____________________________
नवोदय ने किया पौधरोपण और कुंडली वितरण
आगरा। भारत विकास परिषद नवोदय ने विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व बेला पर रविवार को जी ब्लॉक पार्क, कर्मयोगी में धरा को हरा-भरा करने के लिए वृक्षारोपण व बेजुबान पंछियों को भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए मिट्टी के बर्तन कुंडली का वितरण कर पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत नवोदय शुरुआत नवोदय मुख्य संरक्षक प्रो सुगम आनंद, संरक्षक प्रदीप अग्रवाल, रमाशंकर गुप्ता,संजीव अग्रवाल, विजय अग्रवाल, अरविंद चौधरी, नवोदय अध्यक्ष डॉ अमित सिंघल,कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सचिव नितिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रजनीश गुप्ता एवं महिला संयोजिका शशी अग्रवाल द्वारा आये हुए अतिथियों का स्वागत कर की गयी।  कार्यक्रम के संयोजक विजय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल एवं लविश अग्रवाल रहे। कर्मयोगी की नवनिवार्चित पार्षद कंचन बंसल एवं पवन बंसल का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में राकेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, संजय गुप्ता, अंकुर अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, नीरज जैन, संजय वर्मा, राजकुमार वर्मा , मोहित अग्रवाल, नरेंद्र गर्ग, शेखर अग्रवाल, रिंकू वर्मा, पंकज अग्रवाल , अमित अग्रवाल, संजय अग्रवाल, संजीव गुप्ता, शुभम अग्रवाल, रौनक गुप्ता, निधि अग्रवाल, मंजू गुप्ता, कल्पना अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, तान्या अग्रवाल, निकिता बंसल, अनीता अग्रवाल, सीता रानी अग्रवाल, अंजना अग्रवाल एवं सीए दीपिका मित्तल आदि उपस्थित रहे। 
______________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments