खबरें आगरा की........
आगरा, 21 जून। नगर निगम में गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग डालने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए रखे गए कर्मचारियों ने निगम में प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि कंपनी द्वारा छह माह से कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया गया है। लंबे समय से कंपनी संचालक कर्मचारियों को गुमराह कर रहा है।
नगर निगम ने गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग डालने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए एचएमएस कंपनी को ठेका दिया है। कंपनी ने करीब 300 कर्मचारियों को हायर किया। कर्मचारी वार्डों में जाकर लोगों को नुक्कड़ नाटक और घर-घर जाकर गीला और सूखा कूड़ा अलग डालने के लिए बताते थे। पिछले छह माह से वे ये काम कर रहे है। मगर, कंपनी की ओर से उन्हें अभी तक वेतन नहीं दिया गया। बुधवार को करीब 50 कर्मचारी नगर निगम पहुंचे। नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर एकत्रित हो गए। वेतन न मिलने पर नारेबाजी करने लगे। निगम में हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। कर्मचारियों ने अपनी पीड़ा बताई। उनका कहना था कि छह माह से वेतन के लिए चक्कर काट रहे हैं। कंपनी की ओर से हर बार समय दे दिया जाता है, लेकिन वेतन नहीं मिलता। कर्मचारियों ने बताया कि उप नगर आयुक्त से मुलाकात की थी। उन्होंने कहाकि कंपनी के बिलों का भुगतान कर दिया गया है। कंपनी की ओर से भुगतान किया जाएगा। पुलिस ने कंपनी के ओनर से बात कर जल्द मामले का निस्तारण कराने के लिए कहा है।
__________________________
नगर निगम कार्यकारिणी में भाजपा के नौ और बसपा के तीन सदस्य चुने गए
आगरा। नगर निगम के पहले सदन में पार्षदों ने सर्वसम्मति से कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव किया। कार्यकारिणी में 12 सदस्यों का निर्विरोध चुनाव हुआ। भाजपा के नौ और बसपा के तीन पार्षद कार्यकारिणी के सदस्य बने।
महापौर हेमलता दिवाकर और नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कार्यकारिणी के चुने गए सदस्यों की घोषणा की। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह और अपर नगर आयुक्त विनोद गुप्ता भी मौजूद रहे।
__________________________
डीआरएम से मिलेगा नेशनल चैंबर का प्रतिनिधिमंडल
आगरा। नेशनल चैम्बर भवन में रेलवे प्रकोष्ठ की एक बैठक चैम्बर के उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष मनोज बंसल की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गई। रेलवे प्रकोष्ठ के चेयरमैन एस. एन. अग्रवाल ने कहा कि यमुना ब्रिज रेलवे माल गोदाम पर सीडब्ल्यूसी द्वारा एक टेंडर नोटिस जारी करते हुए सभी माल आयातकर्ताओं को सूचित किया है कि उन्हें अपनी लेबर के स्थान पर रेल साइड वेयरहाउस कॉम्प्लेक्स पर सीडब्ल्यूसी की लेवर द्वारा ही लोडिंग एवं अनलोडिंग का कार्य करवाना होगा। उदय अग्रवाल ने कहा कि सीडब्ल्यूसी का यह टेंडर नोटिस रेलवे के नियमानुसार नहीं है। माल आयातकर्ता को अपनी लेबर से कार्य करने के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता।
बैठक में उपस्थित सभी माल आयातकर्ताओं ने सीडब्ल्यूसी के टेंडर नोटिस को अस्वीकार करते हुए उस नियम की जानकारी मांगी जिसके तहत माल आयातकर्ताओं को अपनी लेवर से कार्य कराने के अधिकार से वंचित किया जा रहा है। सभी सदस्यों ने कहा कि चैम्बर का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही केंद्रीय राज्य मंत्री एस. पी. सिंह बघेल एवं डीआरएम आगरा से भेंट कर रेलवे के नियमानुसार माल आयातकर्ता को उसके अधिकार से वंचित न करने की मांग करेगा।
बैठक में योगेश जिंदल, मनोज गुप्ता, कुशाग्र अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, मयंक खंडेलवाल, दिलीप कुमार अग्रवाल, देवकीनंदन भगत उपस्थित थे।
___________________________
जाम की वीडियो बनाना पड़ा भारी, मोबाइल लूट ले गए बाइक सवार
आगरा। हाईवे पर लगे जाम का सुल्तानगंज पुलिया फ्लाई ओवर पर वीडियो बनाते युवक का बाइक सवारों ने मोबाइल लूट लिया।
बताया गया है कि वाटर वर्क्स चौराहे पर भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने के चलते सुल्तानगंज पुलिया से रामबाग तक जाम लगा हुआ था। भूपेंद्र भारद्वाज सुल्तानगंज पुलिया फ्लाई ओवर पर खड़े होकर मोबाइल फोन से वीडियाे बना रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए। उनका मोबाइल लूटकर भागने लगे। भूपेंद्र ने राहगीर के मोबाइल फोन से पुलिस को लूट की सूचना दी। बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वह चकमा देकर भाग निकले। फ्लाई ओवर पर सीसीटीवी नहीं लगे हैं, जिससे बदमाशों के फुटेज नहीं आ सके। पुलिस अंडरपास और सर्विस रोड पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है।
__________________________
Post a Comment
0 Comments