विविधा ने दो रन से जीता खिताबी मुकाबला
आगरा। विविधा क्रिकेट अकादमी की टीम ने आरबीएस क्रिकेट अकादमी की टीम को मात्र दो रन से हराकर मुफीद-ए-आम इण्टर कॉलेज में चल रही इंटर अकादमी जूनियर क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला जीत लिया।
विविधा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रनों का लक्ष्य रखा। संपदा दीक्षित ने 43, आदित्य रावत ने 34, नील सिंह 20, दुष्यंत सिंह 15 रन बनाए। आर. बी. एस. के कृष्णांश अग्रवाल व क्रिश कश्यप को 2-2 विकेट मिले, प्रणव भारद्वाज को एक विकेट मिला। बल्लेबाजी करने उतरी आर. बी. एस. की टीम 2 रन से फाइनल मैच हार गई। ध्रुव बघेल ने 59 रनों की पारी खेली ,क्रिश कश्यप ने 24 रन,प्रणव भारद्वाज ने 15, अल्फाइज ने 13 रन का योगदान दिया। विविधा के ताहा तफसीर ने दो और उमा चौधरी व आर्यन चौहान ने 1-1 विकेट लिया। मैच के मुख्य अतिथि विजय कपूर, ओम सेठ, एन के यादव, बलदेव भटनागर, हरविंदर सिंह सोढी, अनूप गुप्ता, ओपी त्यागी, मंजीत सिंह, बेबी भाई, अजय कर्दम, दीपक गुप्ता, विवेक मोहन यादव थे। समारोह की अध्यक्षता विविधा के अध्यक्ष समीर चतुर्वेदी ने की सचिव मधूसुदन मिश्रा कोच राहुल प्रजापति आदि मौजूद रहे।
फाइनल मैच के प्लेयर ऑफ द मैच ताहा तफसीर और संपदा दीक्षित रहे। इसके अलावा मैन ऑफ टूर्नामेंट ध्रुव बघेल, बैस्ट बैट्समैन संपदा दीक्षित, बैस्ट बौलर आर्यन चौहान, बैस्ट फील्डर क्रिश कश्यप और बैस्ट ऑल राउंडर प्रणव भारद्वाज रहे।
__________________________
Post a Comment
0 Comments