उद्यमी करें संस्कृति, उद्योग और पर्यटन की ब्रांडिंग, सरकार देगी साथः मुख्य सचिव

- इंडियन इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड कॉन्क्लेव बोले दुर्गा शंकर, यूपी में उद्योगों के लिए उर्वरा जमीन तैयार हो रही
आगरा, 17 जून। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने आज शनिवार को यहां उद्यमियों को नसीहत दी कि विकास की पूर्ण रूप से जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की ही नहीं होती, इसमें नागरिकों का योगदान भी सबसे प्रमुख है। उन्होंने कहा कि यदि शहर के उद्यमी ठान लें तो चौतरफा विकास हो सकता है।  अपने शहर की ब्रांडिंग शहरवासियों को स्वयं करनी होगी तभी यहां पर्यटन की संभावनाएं बढ़ेंगी। मांग की जगह समाधान खोजें, सुविधाएं स्वयं निर्मित करें।
मिश्रा जेपी पैलेस होटल एंड कन्वेंशन सेंटर पर चल रहे इंडियन इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड कॉन्क्लेव के दूसरे दिन के पहले सत्र को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुरातन काल में देश सबसे अग्रणी था। कोविड महामारी में भी मजबूती से हम खड़े रहे। इसी काल में देश पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। हम पूरी तरह डिजिटल हो चुके है। सरकार केवल नारे नहीं दे रही, बल्कि करके दिखा रही है। स्मार्ट सिटी से जिंदगी आसान हुई है। अमृत काल का लक्ष्य लेकर काम चल रहा है। संभवतः अगले 25 वर्षाें में हम विकसित देशों की श्रेणी में होंगे। उन्होंने कहा कि अगले दो तीन साल में प्रदेश में 36 हजार करोड़ रुपये का निवेश दिखाई देगा। इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे लाइन, जेवर एयरपोर्ट का काम समय से पूरा होगा। हर क्षेत्र में यूपी उर्वरा जमीन तैयार कर रहा है। एक बार कोशिश करें कि कैसे व्यापार को बढ़ा सकते हैं। सरकार साथ देगी। आगरा में ताज के अलावा अन्य इमारतों का प्रचार करने का काम उद्यमियों को करना होगा। 
केंद्रीय मंत्री ने उठायी बैराज और हाइकोर्ट बैंच की मांग
जनप्रतिनिधि के रूप में केंद्रीय मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने जिले की प्रमुख समस्याओं को रखा। उन्होंने मुख्य सचिव से यमुना बैराज, हाइकोर्ट बैंच और रात्रि पर्यटन विकसित करने की मांग की। साथ ही कहा कि आगरा के यमुना पार क्षेत्र में गंगाजल पाइप लाइन बिछायी जाए। उन्होंने बताया कि जल्द ही आगरा− गुवाहटी और आगरा−कोलकाता के बीच एयर कन्क्टेविटी शुरू होगी। 
कॉन्क्लेव के दूसरे दिन लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग, नीरी के चीफ साइंटिस्ट एसके अग्रवाल, एडिशनल कमिश्नर उद्योग विकास इंडस्ट्रीज राजकमल यादव, पर्यटन निदेशक प्रखर मिश्रा, जिलाधिकारी नवनीत चहल, शारदा विवि के वाईके गुप्ता, आयोजन समिति से पूरन डावर, राजेश गोयल, उमेश शर्मा, मनीष अग्रवाल भुवेश अग्रवाल भी मंचासीन रहे।
वाईके गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन दिया। पूरन डावर ने प्रस्तावना रखी। मनीष अग्रवाल ने कॉन्क्लेव के बारे में बताया। कॉन्क्लेव को नीतेश अग्रवाल, शिशिर अस्थाना, राकेश चौहान, भुवेश अग्रवाल, सीता राम अग्रवाल ने भी संबोधित किया।
आयोजन समिति के राजेश गोयल ने समारोह की सफलता के बारे में कहा कि यहां उच्चाधिकारी स्वयं उपस्थित होकर समस्याओं का समाधान का आश्वास दे रहे हैं। प्रथम सत्र का संचालन गरिमा सिंह ने किया। इस दौरान शहर के प्रमुख उद्यमियों को सम्मानित भी किया गया।
कॉन्क्लेव के दूसरे दिन के दूसरे सत्र में वस्त्र उद्योग, इमिटेशन ज्वैलरी, चांदी उद्याेग और दरी कारपेट इंडस्ट्री पर चिंतन हुआ। पर्यटन डायरेक्टर प्रखर मिश्रा, जॉइंट डायरेक्टर इंडस्ट्रीज अनुज कुमार, सीनियर साइंटिस्ट नीरी डॉ एसके गोयल, पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड के डा विश्वनाथ, एमएसएमई जोनल हैड मनोज चतुर्वेदी ने उद्यमियों के साथ विचारों का आदान-प्रदान किया।
रविवार को आएंगी मीनाक्षी लेखी
कॉन्क्लेव के तीसरे दिन रविवार को प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य होंगी और समापन सत्र में मुख्य अतिथि केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी होंगी। तीसरे दिन प्रिंटिंग, पब्लिकेशन एंड पैकेजिंग इंडस्ट्री, मेडिकल इक्युपमेंट, हास्पिटल, ड्रग्स सेक्टर, ब्रश इंडस्ट्री और फर्नीचर मैन्युफेक्चर, वेडिंग एंड इवेंट मैनेजमेंट इंडस्ट्री की संभावनाओं और समस्याओं  पर चिंतन होगा। 
_____________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments